Bhopal Theft: दो मकानों के ताले टूटे, एक एफआईआर

Share

शादी में गया था परिवार, सोने—चांदी के जेवर नकदी समेत हजारों का माल गायब

 

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दो मकानों के ताले चोरों ने तोड़ (Bhopal Theft Case) दिए। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। जिन दो मकानों के ताले टूटे वे सगे भाई है। दोनों आस—पास रहते हैं और शादी में गए हुए थे। पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाया जा रहा हैं।

गैस टंकी भी उठा ले गए

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी 21 जून की दोपहर लगभग एक बजे रामस्वरुप जाटव पिता खुशीलाल जाटव उम्र 32 साल ने दी थी। रामस्वरुप जाटव (Ram Stwroop Jatav) शिवनगर फेज—2 बिजासेन मंदिर के नजदीक रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे पेशे से मिस्त्री का काम करते हैं। परिवार 12 जून को नटेरन शादी में गया था। बाजू में भाई हुकुम सिंह जाटव भी रहते हैं। दोनों मकान पर ताला लगा था। वापस आने पर गैस सिलेंडर, चांदी की चूड़ी, चांदी के सिक्के, नकदी समेत करीब 15 हजार रुपए का माल नहीं था।

इससे पहले यहां

इस वारदात से पहले चोरों ने अवधपुरी और निशातपुरा इलाके में चोरी की वारदात की थी। यहां से चोर करीब डेढ़ लाख रुपए का माल ले गए थे। अवधपुरी में न्यू फोर्ड एक्सटेंशन निवासी इंदर कुमार मालवीय ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं निशातपुरा में विश्वकर्मा नगर निवासी बृजमोहन साहू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: पहले 'मोह' में फंसाया फिर 'माया' लेकर गायब
Don`t copy text!