Bhopal Loot: घर में घुसकर दो बदमाशों ने महिला को लूटा 

Share

सोने की चेन और पांच हजार रुपए लूटकर फरार, दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश

Jahagirabad Thane Ka Mamla
सांकेतिक चित्र

भोपाल। लॉक डाउन—4 के बाद अनलॉक—1 में दी जा रही रियायतों के बुरे परिणाम सामने आने लगे हैं। शहर में लूट (Bhopal Loot Case) और चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल की है। ताजा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। यहां दो बदमाशों ने एक महिला को झांसा देकर घर खुलवाया। फिर उसको अपने कब्जे में लेकर नकदी और सोने की चेन झपट (Bhopal House Robbery Case) ली। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जहांगीराबाद थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना रविवार सुबह 10 बजे की है। यहां बरखेड़ी के नजदीक फरहान अपार्टमेंट (Farhan Apartment) है। जिसमें अतीक खान (Atiq Khan) का परिवार रहता है। अतीक खान की पुराने शहर में रैग्जीन (Regjine Wale Ke Ghar Loot) की दुकान है। वे जमीन के सिलसिले में शुजालपुर गए हुए थे। घर पर मां और पत्नी खंता खान उम्र 20 साल अकेली थी। रविवार सुबह लगभग 10 बजे मास्क पहनकर (Bhopal Mask Pahankar Loot) आए दो युवकों ने दस्तक दी। उन्होंने छत की चाबी मांगी। दरअसल, अपार्टमेंट में पानी की सप्लाई के लिए मोटर चलाने के लिए चाबी उनके ही घर पर रहती थी।
सास को बंद किया
यह सुनने के बाद खंता खान भीतर चाबी लेने के लिए मुड़ी। तभी एक लुटेरे ने उन्हें धक्का देकर अपने कब्जे में कर लिया। उसके संघर्ष की आवाज सुनकर सास ने पुकारा। सास उस वक्त बाथरुम में नहा रही थी। उसने भी आवाज लगाई तो दूसरे बदमाश ने उसका कुंदा बाहर से लगा दिया। फिर लुटेरे ने चेन झपटी इसके बाद वह अलमारी में चला गया। वहां पर्स से नकदी पांच हजार रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने फरार होने से पहले महिला का गला दुपट्टे से जोर से दबा दिया। इस कारण वह काफी देर तक बदहवास रही।
वह जब पूरी तरह से होश में आई त​ब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। महिला ने पुलिस को बताया कि लुटेरे करीब आधा घंटा घर के भीतर रहे। पुलिस को शक है कि अपार्टमेंट की गतिविधियों की जानकारी रखने वाले किसी व्यक्ति ने यह वारदात की है। पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी मकान से तीन पंखे हो गए गायब
Don`t copy text!