Bhopal Loot News: लूट का मामला चोरी में दर्ज 

Share

Bhopal Loot News: कल्याण अस्पताल के कर्मचारी के हाथों से मोबाइल छीनकर भागा लुटेरा

Bhopal Loot News
ऊपर दिए गये नम्बर पर संपर्क करें

भोपाल। पैदल जा रहे एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर लुटेरा भाग गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके में हुई। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने लूट की धारा का मामला दर्ज करने की बजाय खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

थानों में चल पड़ा है इस तरह का नया ट्रेंड

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार वारदात ओमप्रकाश पांडे (Omprakash Pandey) पिता राधेश्याम पांडे उम्र 46 साल के साथ हुई। वे कुम्हारपुरा रोड इलाके में रहते हैं। वारदात 1 अगस्त की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। ओम प्रकाश पांडे करोद में स्थित कल्याण अस्पताल (Kalyan Hospital) में आईसीयू संभालते हैं। घटना के वक्त वे अस्पताल से घर लौट रहे थे। वे बस से सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) उतरने के बाद पैदल कुम्हारपुरा की तरफ जा रहे थे। तभी इस्लामी गेट के पास एक व्यक्ति आया और उनके हाथ में रखा मोबाइल छीनकर भाग गया। पुलिस ने 384/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज किया है। लूटा गया मोबाइल ओप्पो कंपनी का है जिसमें वोडाफोन और बीएसएनएल की सिम थी। उल्लेखनीय है कि लूट की वारदात को हनुमानगंज थाना पुलिस भी चोरी में कई बार दर्ज कर चुकी है। खुले स्थान से चोरी और लूट की धारा की सजा में काफी अंतर भी है। लूट में ज्यादा साल तो चोरी में उससे कम साल की सजा होती है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एसिड पीकर की आत्महत्या
Don`t copy text!