Bhopal News: लुटेरे से लूटा गया माल पुलिस ने किया बरामद, एक दिन पहले छुरी मारकर किया था जख्मी
भोपाल। गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने की मुहिम में भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने 26 अप्रैल को दर्ज लूट के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद हुआ है।
एक ही दिन में दो स्थानों पर चाकू मारकर किया जख्मी
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
आरोपी मोहम्मद फैजान उर्फ मुन्ना फुटपाती पिता मोहण् नफीस उम्र. 20 साल को चिन्हित करने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई। वह गुल्लू भाई का किराये का मकान गली नण् 4 बागफरहत अफ्जा थाना ऐशबाग में रहता है। उससे रात तक कहाँ रहाए कहाँ गया , कहाँ सोया , इत्यादि बातों की जानकारी (Bhopal news) हासिल की गई। आरोपी फैजान उर्फ मुन्ना फुटपाथी (Mohammed Faizan@Munna Footpathi) के बताये अनुसार आरोपी के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए अपराध में लूटा गया मसरूका एवं अपराध में प्रयुकत आला जरर ;कटरद्ध जप्त किया गया है। मोहम्मद फैजान उर्फ मुन्ना फुटपाती इतवारा में चाय की दुकान में काम करता है। इस धरपकड़ में थाना प्रभारी जहांगीराबाद शहवाज खान( TI Shahwaz Khan) , उनि दिनेश रघुवंशी , उनि लक्ष्मण राई , सउनि अजय दुबे , सउनि अजय बाजपेयी , प्रआर सादिक खान , प्रआर एहसान खान , प्रआर लोकेश यादव , प्रआर अजय सिंह , प्रआर शिवनाथ यदुवंशी , आरक्षक नीरज सिंह , आरक्षक सुमित यादव एवं आरक्षक नसीम खान ,आरक्षक सुनीलसिंह की सराहनीय भूमिका निभाई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।