Bhopal Loot News: पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट

Share

Bhopal Loot News: बाइक सवार दो बदमाशों ने मिर्च झोंककर दिया वारदात को अंजाम, एक्टिवा पर रखा नोटों से भरा बैग लेकर भागे

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट (Bhopal Loot News) की एक घटना हुई है। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। मैनेजर एक्टिवा से घर जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार बदमाशों ने चलती गाड़ी में आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया। उसमें से एक सा​थी ने नुकीली चीज से मैनेजर पर हमला भी किया। जान बचाने के लिए एक्टिवा लावारिस छोड़कर मैनेजर मदद के लिए भागा। इस बीच आरोपी एक्टिवा पर रखा बैग उठाकर भाग गए।

लोगों ने अपने दरवाजे नहीं खोले

छोला मंदिर थाना पुलिस ने शुक्रवार—शनिवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे 40/22 धारा 394 (जख्मी करके लूट) का मामला दर्ज किया है। शिकायत विजय सोनी पिता कैलाश सोनी उम्र 27 साल ने दर्ज कराई है। वह राम मंदिर के पीछे टीला जमालपुरा इलाके में रहते हैं। विजय सोनी (Vijay Soni) इमलिया माली खेड़ा के नजदीक एचपी कंपनी के पेट्रोल पंप पर डेढ़ साल से मैनेजर हैं। घटना वाली रात पेट्रोल पंप का 60 हजार रूपए बैग में लेकर एक्टिवा से घर जा रहे थे। पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर पुलिया के नजदीक पीछे से बाइक सवार दो लड़के आए। उन्होंने चलती गाड़ी में उनकी आंख में मिर्च फेंक (Patrol Pump Manager Loot News) दी। इसके बाद वे एक्टिवा खड़ी करके विजय सोनी सामने की तरफ भागे। वहां बने एक मकान में रहने वाले लोगों से मदद मांगी। लेकिन, किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। पीड़ित ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले संदीप को फोन करके घटना की जानकारी दी। संदीप और साथ में काम करने वाले लोग वहां आ गए। लोगों के साथ वह घटना स्थल पर पहुंचा तो एक्टिवा में सामने रखा बैग नहीं दिखा। जिसके बाद वह थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime : प्रेमिका से मुलाकात करने पहुंचा शातिर लुटेरा दबोचा

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!