Gold Loan Robbery Attempt: पश्चिम बंगाल की जेल में बनी थी डकैती डालने की योजना

Share

Gold Loan Robbery Attempt: पांच राज्यों के 20 शहरों में थी लुटेरों की तलाश, एक आरोपी पकड़ में आया बाकी तीन अन्य की जारी है खोजबीन, बिहार से जुड़े फेड बैंक लूट प्रयास के कनेक्शन

Gold Loan Robbery Attempt
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। आखिरकार पुलिस ने फेड बैंक लूट केस (Gold Loan Robbery Attempt) में जुड़े एक बदमाश को दबोच लिया। उसकी तलाश भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी में हुई बैक डकैती प्रयास में थी। वारदात में चार बदमाश शामिल थे। धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच राज्यों के करीब 20 शहरों में स्थित दर्जनों ठिकानों पर दबिश दी थी। तफ्तीश में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल की जेल में वारदात करने की योजना बनाई थी। जिसमें बिहार (Bihar News) के लड़कों को शामिल किया गया था।

मशक्कत को बताने के लिए पुलिस ने बुलाई मीडिया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी से घटना में प्रयुक्त 02 अपाचे बाइक, फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरोह के बिहार से सीधे कनेक्शन हैं। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की 8 टीमें आगराए कानपुरए लखनऊ (Lucknow), पटना (Patna) में पहुंची थी। भोपाल से 1200 किमी दूर बिहार एवं पश्चिम बंगाल जेल में हुई थी लूट की प्लानिंग इस मामले का मास्टर माइंड अभी जेल में बंद हैं। घटना के लिए आरोपियों को फर्जी आईकार्ड, मोटर सायकिल, सोना और पैसा मुहैया कराया गया था। वारदात के लिए आरोपियों ने सीहोर (Sehore) और विदिशा (Vidisha) में फर्जी आधार कार्ड देकर किराये का मकान लिया था। फेड बैंक में लूट के प्रयास की वारदात 5 अप्रैल को हुई थी।

बैंक में गोल्ड लोन लेने आया था

घटना पिपलानी क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रपुरी में स्थित फेड गोल्ड बैंक में की गई थी। नकाबपोश लुटेरे हाथों में पिस्टल लेकर बैंक लूटने के ईरादे से घुसे थे। हालांकि बैंक मैनेजर की सूझबूझ से आरोपी बैंक लूटने की घटना को अंजाम नहीं दे सके थे। दिनदहाडे बीच शहर मेें हुई घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने टीम बनाकर केस को सुलझाने का आदेश दिया था। तफ्तीश के लिए थाना क्राइम ब्रांच और पिपलानी थाने की संयुक्त टीम बनाई गई थी। इससे पहले बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर 234/23 धारा 393/398/34/25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया था। घटनास्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगालना शुरु किया। इस दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि घटना में शामिल एक आरोपी दिनांक 18 March, 2022 को भी बैंक में गोल्ड लोन (Gold Loan) के सिलसिले में आया था। परंतु लोकल आईडी नहीं होने से उसे गोल्ड लोन देने से मना कर दिया गया था।

सीहोर तरफ से आते दिखे

Gold Loan Robbery Attempt
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

आरोपियों के भागने के रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर आरोपीगण 02 मोटरसाइकिलों से बिलिखिरिया तरफ भागते जाते नजर आये। विदिशा से होते हुए ललितपुरए झांसी होते हुए कानपुर लखनऊ उ प्र निकल गये। पुलिस टीम ने 18 मार्च से 5 अप्रैल के आरोपियोगणों के आने के रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए। आरोपी प्रभात चौराहाए पुल बोगदाए रेल्वे स्टेशन भोपालए शाहजहांनाबादए कोहेफिजा, लालघाटीए बैरागढ तरफ से आते दिखे। फंदा टोल नाके के फुटेज चेक करने पर आरोपीगण सीहोर तरफ से आते दिखे। सीहोर पहुंचकर फुटेज चेक करने पर आरोपी सीहोर कोतवाली थाने के पीछे एक मकान से आते हुए नजर आये। मकान मालिक जगदीश शर्मा से जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी दो लडके अरुण शर्मा और नीतेश यादव ऩि उ प्र किराये से रहने आये थे।

फुटेज वाला लडका प्रेम राज

जिन्होंने 3200 रु प्रति माह के हिसाब से कमरा किराये से लिया था। फुटेज दिखाने पर जगदीश शर्मा ने दो लडकों की पुष्टि की। मकान मालिक ने बताया कि 22 March, 2023 को दो और साथी रुकने आये थे। इस तरफ मकान में 04 लडके रहते थे जो सुबह निकल जाते थे और रात को देऱ से आते थे। मकान मालिक को दिए दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए। सांची के फुटेज चेक करने पर 04 लडके सांची घूमने गये थे एवं घूमने के बाद विदिशा तरफ जाते दिखे। फुटेजो को और तलाशने पर आरोपी एक मैकेनिक की दुकान पर बाइक बनाते मिले। विदिशाए गुलाबगंजए बीना रेल्वे स्टेशन पर फुटेज चेक करने पर बीना रेल्वे स्टेशन पर 04 लडके ट्रेन में चढते हुए दिखे। झांसी रेल्वे स्टेशन का फुटेज चेक करने पर 04 लडको में से एक लडका उतरकर दूसरी ट्रेन में जाता हुआ दिखाई दिया। ग्वालियरए आगरा रेल्वे स्टेशन के फुटेज चेक करने पर वह लडका आगरा स्टेशन पर उतरकर ग्राम अरसेना जाते हुए दिखा। जिसकी गांव में पतारासी करने पर प्रद्युमन यादव निवासी अरसेना आगरा ने बताया कि फुटेज वाला लडका प्रेम राज है। वह अभी आनंद इंजीनियरिंग कालेज में पढता है जो बिहार तरफ का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कटिया डालते वक्त बाइक सवार करंट की चपेट में आया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

घटना में उपयोग में लाई बाइक जो उन्होंने विदिशा में ही छोड दी

आनंद इंजीनियरिंग कालेज आगरा (Anand Engineering College Agra) में जाकर तस्दीक करने पर प्रेम राज पिता जयप्रकाश नि हाजीपुर वैशाली मिल गया। एडमिशन फार्म में लगी फोटो भी घटना वाले व्यक्ति से मिलती हुई पाई गई। कालेज से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रेमराज दिनांक 18 March, 2023 से दिनांक 5 April, 23 तक कालेज नहीं आया था। थाना हाजीपुर सदर से जानकारी प्राप्त करने पर प्रेमराज (Premraj) आपराधिक प्रवृत्ति का होना पाया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजीपुर में लूट एवं एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है। प्रेमराज के साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर एवं फुटेज दिखाने पर एक साथी की पहचान राजा कुमार उर्फ राजा पंडित शुभई हाजीपुर (Hajipur) के रुप में हुई। राजा कुमार थाना हाजीपुर से शराब तस्करी के मामले में फरार होना पाया गया। प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच व पिपलानी की टीमें लगातार आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। दबिश के दौरान ही पटना के स्थानीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रशांत उर्फ राजा पंडित भोपाल की घटना में उपयोग में लाई बाइक जो उन्होंने विदिशा (Vidisha) में ही छोड दी थी उनको लेने गया है। भोपाल से बाइक उठाकर किसी अन्य जगह पर पुनः बैंक डकैती जैसी घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं।

पुलिस रिमांड प्राप्त कर और बारीकी से पूछताछ

Gold Loan Robbery Attempt
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

क्राइम ब्रांच और पिपलानी की टीमों को विदिशा रेल्वे स्टेशन पार्किगए बस स्टेंड पार्किग एवं अन्य संभावित जगहों पर लगाकर सफेद एवं नीले रंग की अपाचे बाइक वालों पर नजर रखने हेतु लगाया गया। इसी दौरान दिनांक 27 अप्रैल को हरिनगर विदिशा में नीले रंग की अपाचे में संदेही प्रशांत उर्फ राजा पंडित हुलिया का लडका दिखाई दिया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रशांत झा उर्फ राजा उर्फ पंडित पिता राजेश कुमार झा उम्र 20 साल बताया। वह तुलसी चौक शुभई थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार में रहता है। उसने अपने साथी प्रेमराज, शिवम दोनों निवासी हाजीपुर वैशाली तथा शिवेश नि मुजफ्फरपुर बिहार (Bihjar) के साथ मिलकर फेडबैंक पिपलानी में लूट के इरादे से पिस्टल लेकर घुसना व घटना करना कबूला। प्रशांत उर्फ राजा उर्फ पंडित के बताने पर बैंक से लोन लेने हेतु लाया गया सोने की चैन, नितेश यादव (Nitesh Yadav) नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें आरोपी प्रशांत की फोटो हैए 02 अपाचे मोटर साइकिलए एक मोबाइल फोन जप्त किया गया। आरोपी प्रशांत उर्फ राजा उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया है। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर और बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: लोकायुक्त पुलिस आ रही है पता चला तो दफ्तर से भागा एसडीएम

सीहोर में ही एक होटल में रुक गए

विस्तृत पूछताछ में आरोपी प्रशांत उर्फ राजा उर्फ पंडित ने बताया की पूरी घटना की प्लानिंग कोलकाता पश्चिम बंगाल जेल में बंद नियंतक तथा ब्यूरो जेल पटना में बंद सनी सिंह ने बनाई थी। आरोपी प्रशांत उर्फ राजा को नियंतक ने भोपाल की घटना के लिए मोटरसाइकिल अपाचे एक सोने की चेन फर्जी आधार कार्ड नितेश यादव के नाम का तथा 35000 भिजवाए थे। इसी तरह सनी ने शिवम के जरिए प्रेम राज तथा सुरेश को भोपाल की घटना के लिए तैयार किया था। सुरेश को अशोक शर्मा के नाम का फर्जी आधार कार्ड पैसे उपलब्ध कराए थे। शिवम को सनी सिंह ने मोटरसाइकिल अपाचे 5 कट्टे तथा 50 राउंड भी उपलब्ध कराए थे। योजना के मुताबिक सबसे पहले प्रशांत उर्फ राजा पंडित को पटना से ट्रेन से वाराणसी और वाराणसी से बस में बैठकर दिनांक 15 अप्रैल 2023 को भोपाल आना था। घटना के मास्टरमाइंड को पहले से ही भोपाल से लगभग 40.50 किलोमीटर दूर रहने को कहा गया था। इसलिए प्रशांत उर्फ राजा भोपाल से विदिशा चला गया और होटल अशोक में रूम लेकर रुक गया। इसी दिन शुभम विदिशा पहुंचा दोनों रात में होटल अशोका में ही रुके। योजना के मुताबिक दोनों सीहोर पहुंचे और किराए का मकान ढूंढने लगे उक्त दिनांक को मकान नहीं मिल पाने से दोनों सीहोर में ही एक होटल में रुक गए। फिर अगले दिन दोनों ने सीहोर में शर्मा जी के मकान किराये पर तथा मकान मालिक को अशोक शर्मा एवं नितेश यादव नाम बताकर फर्जी आधार कार्ड दे दिए।

बीना से ट्रेन में बैठकर झांसी पहुंचे

दोनों भोपाल आए और फेडबैंक (Gold Loan Robbery Attempt) की रेकी की। आरोपी प्रशांत उर्फ राजा पंडित बैंक में चैन के बदले लोन लेने के बहाने बैंक में गया। बैंक में नितेश यादव नाम की एंट्री कर वहां रेकी की और सीहोर आ गए। फिर 22 मार्च को अन्य 2 साथी प्रेम राज व शिवेश 2 अपाचे गाड़ी कट्टे राउंड लेकर सीहोर आ गए। इस दौरान इन्होंने भोपाल से विदिशा जाने वाले रास्तों के बारे में पता किया। उनसे विदिशा भी गए सुरेश तथा प्रेम ने विदिशा में घटना से चार.पांच दिन पहले हरी नगर में किराए का मकान लिया। चारों आरोपियों ने योजना के मुताबिक दिनांक 5 अप्रैल को सुबह लगभग 10रू00 बजे जैसे ही बैंक खुला तो उसे लूटने का प्रयास किया। परंतु मैनेजर ने सायरन बजा दिया जिससे डरकर चारों आरोपी मोटरसाइकिल उठाकर बिलखिरिया के रास्ते विदिशा पहुंचे। विदिशा में दोनों मोटरसाइकिल को छोड़कर ऑटो से राहतगढ़ होते हुए बीना पहुंचे बीना से ट्रेन में बैठकर झांसी पहुंचे। झांसी में प्रेम राज कट्टे रावण वाला बैग लेकर उतर गया। सुरेश लखनऊ में उतर गया। शिवम तथा राजा पंडित वाराणसी में उतरे और वाराणसी ट्रेन से पटना पहुंचे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Gold Loan Robbery Attempt
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!