Bhopal Loot News: बीटेक छात्र का मोबाइल लूटा

Share

Bhopal Loot News: वीवो कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ने फोन लगाने के लिए पीड़ित से मांगा था मोबाइल, दो आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीटेक के एक छात्र का सुनियोजित तरीके से मोबाइल छीन (Mobile Snatched) लिया गया। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal Loot News) के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। जब यह घटना हुई थी उस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रभात चौराहे पर सुभाष आरओबी का उदघाटन करने पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इसलिए नहीं किया गया खुलासा

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 23 जनवरी की रात लगभग 10 बजे 54/22 धारा 392 (लूट) का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना गगन प्लायवुड के सामने शाम लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। शिकायत सुमित प्रजापति पिता मोजीलाल उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। वह परिहार चौराहे के पास अशोका गार्डन इलाके मेें रहता है। सुमित प्रजापति रातीबड़ स्थित निजी कॉलेज से बीटेक कर रहा है। वह घटना के वक्त दोस्त संतराम चौधरी (Sant Ram Choudhrey) के साथ सब्जी मंडी गया था। वहां एक व्यक्ति उसके पास आया। उसने कहा कि वह वीवो कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है। उस व्यक्ति ने मोबाइल बातचीत करने के लिए यह बोलकर मांगा कि उसकी गाड़ी गांधी नगर में फंस गई है। पीड़ित छात्र ने मोबाइल देने से इंकार किया तो वह व्यक्ति उसके साथ बहस करने लगा। तभी दूसरा व्यक्ति मोपेड से आया और सुमित प्रजापति (Sumit Prajapati) का मोबाइल छीनकर भाग गया। इसी बीच भीड़ ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसकी पहचान दानिश (Danish) के रुप में हुई। सूत्रों ने बताया कि दोनों युवकों से अभी पूछताछ की जा रही है। इसलिए मामले का अभी आधिकारिक रुप से खुलासा नहीं किया गया है। मामले की जांच एसआई संजय मिश्रा (SI Sanjay Mishra) के पास है।

यह भी पढ़ें:   TIT Bhopal: प्रबंधन ने बोला था ठोंक दूंगा, मीडिया ने एडीजी को सौंप दिया ज्ञापन

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!