Bhopal News: तलैया में चूड़ी कारोबारी का मोबाइल छीना

Share

Bhopal News: मादक पदार्थ रखने के मामले में चल रहा था फरार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) लूट की एक वारदात की है। यहां शहर में बीते चौबीस घंटों के दौरान लूट की तीन घटनाएं हो चुकी है। दो घटनाएं कोहेेफिजा इलाके में हुई थी। जबकि तीसरी घटना बुधवार सुबह हुई। जिसका आरोपी पुलिस ने दबोच लिया है। लुटेरे ने चूड़ी कारोबारी से उसका कीमती मोबाइल छीन लिया था।

चार मुकदमे पहले से हैं दर्ज

तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार 16 जून की सुबह 8 बजे लूट की वारदात हुई थी। शिकायत नितिन अग्रवाल पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल उम्र 30 साल ने दर्ज कराई थी। वह घटना के वक्त पैदल था। वह नदीम रोड इब्राहिमपुरा में रहता है। लुटेरे ने उनका कीमती मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) चूड़ी कारोबारी है। पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी बलजीत कुचबुंदिया पिता किशोर कुचबुंदिया उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया है। वह नगर निगम कॉलोनी गौतम नगर का रहने वाला है। बलजीत कुचबुंदिया (Baljeet Kuchbundiya) के खिलाफ तलैया, गौतम नगर थाने में लूट, अवैध हथियार रखने और एनडीपीएस का मुकदमा भी दर्ज है। गौतम नगर थाने में पिछले साल दर्ज एक एनडीपीएस के मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery New: चोरी की रकम पूछने पर पुलिस कह रही है पीड़ित ने नहीं बताया
Don`t copy text!