Bhopal News: इंजीनियर की पत्नी सड़क हादसे में जख्मी 

Share

Bhopal News: न्यू मार्केट जाते वक्त नानके पेट्रोल पंप के सामने कार ने मारी थी एक्टिवा सवार महिला को टक्कर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। अभी तक टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता नहीं चल सका है। यह दुर्घटना भोपाल शहर (Bhopal News)  के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में महिला बुरी तरह से जख्मी है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। इसलिए पति की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

सीसीटीवी की मदद से पता लगा रही पुलिस

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुससार हादसे में ऋतु सक्सेना (Ritu Saxena) जख्मी है। वह एक्टिवा एमपी—09—यूबी—6753 पर सवार थी। वह एमपी नगर से न्यू मार्केट की तरफ जा रही थी। यह दुर्घटना 25 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे हुई थी। यह बात ऋतु सक्सेना के मोबाइल से कॉल करके उसके पति आदेश सक्सेना (Adesh Saxena) पिता पुरुषोत्तम दयाल सक्सेना उम्र 40 साल को बताई गई। वे मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित सागर रॉयल विलास कॉलोनी (Sagar Royal Vilas Colony) में रहते हैं। वे मंडीदीप में स्थित आइशर ट्रैक्टर कंपनी (Eicher Tractor Company) में इंजीनियर भी है। आदेश सक्सेना तुरंत ही मौके पर पहुंचे। उसे अरेरा कॉलोनी स्थित भोपाल फ्रैक्चर अस्पताल (Bhopal Fracture Hospital) में भर्ती कराया गया। उसके हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 583/24 दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा 28 दिसंबर को दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery New: चोरी की रकम पूछने पर पुलिस कह रही है पीड़ित ने नहीं बताया
Don`t copy text!