Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: बाइक में सवार थे मां—बेटे, अस्पताल ने पुलिस को नहीं दी हादसे की सूचना, बेटे ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां—बेटे जख्मी हो गए। दुर्घटना लगभग आठ दिन पहले हुई थी। सड़क हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुआ। हादसे में बाइक सवार महिला बुरी तरह से जख्मी हुई थी। उसका तीन अस्पतालों में इलाज किया गया। जहां से डिस्चार्ज होने के बाद बेटा एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा।

सिर पर गंभीर चोट लगी

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 21 मई को हुई थी। शिकायत विक्रम सिंह गुर्जर (Vikram Singh Gurjar) पिता भारत सिंह गुर्जर उम्र 32 साल ने दर्ज कराई। वह बैरसिया स्थित चाटाहेड़ी गांव (Chatahedi Village) का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में 388/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और टक्कर में जख्मी होने का प्रकरण) दर्ज किया है। आरोपी कार एमपी—04—सीबी—3663 का चालक है। विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि वह बाक एमपी—04—क्यूटी—6216 से घर लौट रहा था। वह अपनी मां सोरम बाई (Soram Bai) को लेकर अहमदपुर (Ahemadpur) गया था। दुर्घटना भोजापुरा (Bhojapura) जोड़ के पास हुई। दुर्घटना के बाद सोरम बाई को बैरसिया अस्पताल ले जाया गया था। उसे सिर पर गंभीर चोट लगी थी। बैरसिया से उसको गंभीर होने पर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर किया गया। यहां परिजन इलाज से संतुष्ट नजर नहीं आए तो अटल मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल (Atal Multi Specialist Hospital) ले गए। डिस्चार्ज होने के बाद बेटा 30 मई को बैरसिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: 100 की स्पीड में कारें आपस में टकराई, एक छात्रा की मौत, आधा दर्जन जख्मी
Don`t copy text!