Bhopal News: हादसे में हड्डी टूटी, पुलिस कर रही टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश
भोपाल। एम्स अस्पताल के सामने एक महिला सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो (Bhopal Road Accident) गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह स्कूटी से नौकरी पर जा रही थी। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। उसको टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चला है। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
प्रायवेट अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकता परिवार
बागसेवनिया थाना पुलिस ने बुधवार शाम लगभग छह बजे 904/21 धारा 279/337/338 (लापरवाही से वाहन चलाना, लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना और हादसे में जख्मी होने पर हड्डी टूटने) का मामला दर्ज किया है। शिकायत अमराई निवासी गोपाल चौधरी (Gopal Choudhary) ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया वह बीएचइएल में गार्ड की नौकरी करता है। उसकी पत्नी लक्ष्मी चौधरी गोविंदपुरा कोच फैक्ट्री में काम करती है। घटना वाले दिन सुबह लगभग आठ बजे लक्ष्मी स्कूटी से काम पर जा रही थी। एम्स अस्पताल के गेट नंबर 4 के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। लक्ष्मी चौधरी (Luxmi Choudhrey)गाड़ी संभाल नहीं पाई और किनारे बने डिवाइडर से जाकर टकरा गई। जिससे उसे पैर की उंगली, हाथ में गंभीर चोट आई है। स्कूटी में भी नुकसान हुआ है। जख्मी हालत में उसे एम्स अस्पताल में भर्ती किया था। चैक करने के दौरान डॉक्टरों ने हाथ की हड्डी टूटना बताया है। जिस कारण उसका ऑपरेशन हुआ है। मामले की जांच एएसआई भागीरथ राय (ASi Bhagirath Rai) कर रहे है। उन्होंने बताया मेट्रो के काम करने के कारण एक तरफ का रोड़ बंद कर दिया है। रोजाना लोग हादसों का शिकार हो रहे है। यहां तक की घटना स्थल से दूर—दूर तक कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।