Ratlam Accident : लॉरी से टकराया मिर्ची से भरा ट्रक, तीन जिंदा जले

Share

डिवाइडर से टकराकर मार्बल से भरी लॉरी से हुई टक्कर

टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग

रतलाम। Ratlam Road Accident मध्यप्रदेश के रतलाम में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसा घाटला पुल (Ghatla Bridge) के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुआ। जब एक मिर्ची से भरा ट्रक लॉरी से टकरा गया। आमने-सामने से भिड़ंत होते ही मिर्ची से भरे ट्रक में आग लग गई और उसमे सवार तीन लोग जिंदा जल गए। ट्रक में सवार क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वो डिवाइडर से टकराया और सामने से आ रहे संगमरमर से भरी लॉरी से टक्कर हो गई।

औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश दुबे (SI Mahesh Dubey) ने कहा कि भीषण हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। हादसे में मिर्च व्यापारी असलम शेख, ड्राइवर रमेश मंडलोई और विष्णु भास्कले नाम के शख्स की मौत हो गई। मुर्तजा मुस्तफा समय रहते ट्रक से कूदने में सफल रहा, उसे चोटे आई है।सउन्होंने बताया कि ट्रक खरगोन से अजमेर की तरफ जा रहा था, जबकि संगमरमर से लदी लॉरी इंदौर से जावरा जा रही थी। हादसे के बाद लॉरी चालक मौके से भाग निकला।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: चाचा ने युवती का कुर्ता फाड़ा
Don`t copy text!