Bhopal News: बी—टेक करने वाले छात्र ने अस्पताल में एडमिट कराकर थाने में दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल। तेज रफ्तार एक्टिवा ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। हादसे में जख्मी बुजुर्ग बाइक पर सवार था। उसने बेटे को बुलाया और अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद बेटे ने थाने में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
इस जगह हुई थी सड़क दुर्घटना
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 3 जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे हुई थी। शिकायत भावेश बारमाशे (Bhavesh Barmashe) पिता गुलाबराव बारमाशे उम्र 19 साल ने दर्ज कराई है। वह पिपलानी स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) के नजदीक जेपी कालोनी (JP Colony) में रहता है। भावेश बारमाशे बीटेक का छात्र है। हादसे में उसके पिता गुलाबराव बारमाशे (Gulabrao Barmashe) जख्मी हैं। वे बाइक एमपी—04—क्यूपी—8954 से कर्मवीर नगर जा रहे थे। उन्हें निजामुद्दीन रोड पर तेज रफ्तार एक्टिवा एमपी—04—एसपी—0532 के चालक ने कट मार दिया। जिस कारण वे असंतुलित होकर गिर पड़े। हादसे में उन्हें बाएं पैर में चोट आई है। उन्हें अनंत श्री अस्पताल (Anant Shri Hospital) ले जाया गया। जख्मी को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक्टिवा चालक के खिलाफ 11/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।