Bhopal News: कार की टक्कर से पांच जख्मी 

Share

Bhopal News: दो सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल, कार का नंबर नहीं चला पता

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से पांच व्यक्ति जख्मी हो गए। इन हादसों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक है। इसके अलावा एक अन्य कार की टक्कर से दुर्घटना हुई है। यह दोनों दुर्घटना के मामले भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र के हैं। फिलहाल दोनों घटनाओं में टक्कर मारने वाली कार का नंबर अभी पता नहीं चला है।

इस कारण नहीं देख सके कार का नंबर

कोलार रोड थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 22 नवंबर की सुबह लगभग नौ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत राजेश धाकड़ पिता भावर लाल धाकड़ उम्र 32 साल ने दर्ज करार्ई। वह नदी किनारे सर्वधर्म बी—सेक्टर झुग्गी बस्ती में रहता है। राजेश धाकड़ (Rajesh Dhakad) मिस्त्री का काम करता है। उसने बताया कि वह बाइक एमपी—38—एमडी—1301 से जा रहा था। उसके साथ कैलाश कुशवाहा और उसका बड़ा भाई राजेश धाकड़ भी बाइक पर सवार था। तीनों दानिश गेट के सामने पहुंचे तो बिना नंबर नेक्सोन कार के चालक ने बाइक पर टक्कर मार दी। राजेश धाकड़ को सिर पर गंभीर चोट आई आई है। वहीं कैलाश कुशवाह (Kailash Kushwah) को पीठ में चोट लगी। तीनों जख्मी को जेके अस्पताल (JK Hospital) पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में 986/22 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

फूफा समेत दो जख्मी

इधर, कोलार रोड थाना पुलिस ने 985/22 दुर्घटना का मामला दर्ज किया। जिसकी शिकायत सत्यपाल यादव पिता रूप सिंह यादव उम्र 20 साल ने दर्ज कराई। वे वेस्टर्न कोटयार्ड के पीछे झुग्गी बस्ती में रहते हैं। सत्यपाल यादव (Satyapal Yadav) मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह 21 नवंबर की शाम पांच बजे बाइक से घर जा रहा था। बाइक को मंदाकिनी चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना के वक्त पीड़ित के साथ फूफा शंकर लाल (Shankar lal) भी बाइक पर सवार थे। दोनों जख्मी को इंद्रपाल यादव (Indrapal Yadav) की मदद से जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Farmer Gift News: किसान भाईयों आप केवल अपना खाता देखो: मुख्यमंत्री
Don`t copy text!