Bhopal News: सांची डेयरी के सामने दुर्घटना का ब्लॉक स्पॉट, एक महीने के भीतर दूसरी दुर्घटना में गई जान, पुलिस और प्रशासन नहीं ले रहा सुध
भोपाल। राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट बन रहे हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन सुध ही नहीं ले रहा। सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित सांची डेयरी के सामने बन गया है। यह परिस्थितियां डेयरी के वाहनों के अलावा आईएसबीटी की तरफ से आने वाले भारी यात्री बसों के कारण बनती है। पिछले एक महीने में इसी स्थान पर हुए हादसे में अब तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर घटनाओं की रोकथाम के लिए सुध ही नहीं ले रहे।
इन लोगों की हो चुकी हैं मौत
यहां हुए एक अन्य हादसे में आटो चालक की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक बागमुगालिया (Bagmugalia) निवासी 30 वर्षीय प्रदीप लोधी पुत्र रामलाल लोधी खुद का लोडिंग ऑटो (Loading Auto) चलाता था। शनिवार सुबह आईएसबीटी (ISBT) तरफ से आ रहा था। तभी सांची दुग्ध संघ (Sanchi Milk Dairy) गेट नंबर पांच के नजदीक तेज रफ्तार बाइक (Bike) चालक रांग साइड से उसके सामने आ गया। उसे बचाने के कारण उसका ऑटो अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। जिस कारण प्रदीप लोधी (Pradeep Lodhi) को गंभीर चोट आई। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया था। पुलिस इस मामले में घटना स्थल के आसपस लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। मृतक की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। उसने आटो कर्ज लेकर खरीदा था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गोविंदपुरा (Govindpura) पुलिस मर्ग 66/24 दर्ज कर लिया है। इससे पहले आशिमा मॉल (Ashima Mall) से घर जा रहे बाइक सवार की लगभग एक पखवाड़े पूर्व मौत हुई थी। यह दुर्घटना भी उसी जगह पर हुई थी जहां प्रदीप लोधी का आटो पलटा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।