Bhopal News: सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत 

Share

Bhopal News: सड़क पर बैठे मवेशी से टकराकर जख्मी व्यक्ति की हुई मौत

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह दुर्घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर तो भोपाल देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी इलाके में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौतम नगर इलाके में ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क दुर्घटना हुई थी। जबकि ईटखेड़ी इलाके में मवेशी से टकराकर असंतुलित हुई बाइक से गिरकर जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई।

बहन के घर से लौट रहा था

गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार 29 अगस्त की रात लगभग 11 बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डाॅक्टर एसके गुप्ता ने दुर्घटना में जख्मी होकर आए व्यक्ति की मौत की सूचना दी थी। गौतम नगर पुलिस मर्ग 27/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान दातार सिंह पिता दौलत सिंह उम्र 54 साल के रूप में हुई। वह अस्सी फीट रोड स्थित निशातपुरा इलाके में रहता था। दातार सिंह (Datar Singh) बहन के घर से लौट रहा था। वह पैदल घर जाते वक्त जेपी नगर स्थित बिजली आॅफिस के पास पहुंचा तो उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। मामले की जांच एएसआई धर्मेंद्र शुक्ला (ASI Dharmendra Shukla) कर रहे हैं। इसी तरह ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 34/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला सड़क दुर्घटना में हुई मौत से जुड़ा है।

पुलिस ने पीएम के बाद शव सौंपा

ईटखेड़ी थाना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से 28-29 अगस्त की दरमियानी रात लगभग दो बजे जख्मी व्यक्ति के मौत की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान संदीप पिता इमरत लाल उम्र 26 साल के रूप में हुई। वह निजी वाहन चलाने का काम करता था। संदीप (Sandeep) रविवार को रासलाखेड़ी (Bhopal News) में रहने वाले रिश्तेदार के यहां से मुलाकात करके लौट रहा था। रात को अंधेरा होने के कारण उसको सड़क पर बैठा मवेशी दिखाई नहीं दिया। तभी एचपी पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक टकरा गई। उसको जख्मी हालात में हमीदिया अस्पताल भेजा गया।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिल्ली ने दूध पी लिया तो पत्नी को पीटा 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!