Bhopal Road Accident: ट्रक चालक ने टक्कर मारी, अस्पताल में भर्ती करके भागा

Share

होली में हुड़दंग कर रही कार ने मारी टक्कर

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बाइक सवार को ट्रक ड्राइवर ने टक्कर (Bhopal Road Accident) मार दी। इसके बाद चालक उसको अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। इधर, होली वाले दिन हुड़दंग कर रहे कार सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसकी एफआईआर पुलिस ने गुरुवार रात दर्ज की है।

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि अवधपुरी थाना क्षेत्र के खजूरी कला निवासी किशोर माली (Kishore Mali) पिता सजनलाल 26 साल को ट्रक ने टक्कर मार दिया। घटना 8 मार्च की दोपहर हुई थी। वह बाइक से बहन के घर मिसरोद जा रहा था। दुर्घटना ऋषिपुरम के पीछे सेंट जेवियर स्कूल (St Xavier School) मैदान के नजदीक हुई थी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक उसको साक्षी अस्पताल (Sakshi Hospital) में भर्ती कराकर भाग गया। पुलिस को घटना की सूचना अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह रातीबड़ निवासी राकेश वंशकार (Rakesh Vanshkar) ने दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह 10 मार्च को फूटा मकबरा आया था। उसके जीजा कमलेश वंशकार (Kamlesh Vanshkar) उससे मिलने आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने जीजा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वह कार का नंबर नहीं देख सका है। जख्मी कमलेश को भोपाल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: सुबह पिता की मौत दोपहर में बेटी फंदे पर झूली

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!