Road Accident : ट्रक-जीप भिड़ंत में 6 की मौत, बेटी का एडमिशन कराने जा रहा था परिवार

Share

घोड़ाडोंगरी से प्रभात पट्टन जा रही थी जीप, मदानी ढ़ाबे के पास हुआ हादसा

ट्रक और जीप में सीधी भिड़ंत

बैतूल। मध्यप्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर बैतूल – नागपुर हाईवे पर हुई। जहां सोमवार को एक ट्रक और जीप में जोरदार भिड़ंत (Road Accident) हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं एक लड़की घायल हुई है।

एसडीओपी बैतूल आनंद राय ने बताया कि घटना मदानी ढाबे के पास साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई। जहां जीप एवं ट्रक की दोपहर में भिड़ंत हो गई। इससे जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान वन रक्षक मनीराम उइके (42), रेखा धुर्वे (32), चरण धुर्वे (45), उसके बेटे आयुष धुर्वे (15), सकल वरकड़े (38) और उसके बेटे दिलीप वरकड़े (16) के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में जीप में सवार एकता उइके (16)  गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आनंद राय ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब ये लोग घोड़ाडोंगरी से जीप में बैठकर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों के श वों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

बेटी का एडमिशन कराने जा रहा था परिवार

एसडीओपी बैतूल आनंद राय ने बताया कि जनपद अध्यक्ष चरण धुर्वे अपनी बेटी एकता धुर्वे को लेकर नवोदय विद्यालय जा रहे थे। एकता धुर्वे का एडमिशन 11 वीं में होना था। लिहाजा उसे विषय चयन करना था। उसी के लिए पूरा परिवार एकता के साथ स्कूल जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही सभी दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में एकता उइके गंभीर रूप से घायल हुई थी।

यह भी पढ़ें:   Rewa Murder Case: बच्चा हो नहीं रहा था इसलिए चाची के ब्यॉयफ्रेंड पर डाल दिया डोरा

वहीं दुर्घटना ग्रस्त हुई बोलेरो गाड़ी भोपाल के आरटीओ से रजिस्टर्ड है। धुर्वे परिवार इसी गाड़ी से नवोदय स्कूल जा रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक एवं क्लीनर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक जब्त कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Don`t copy text!