Bhopal News: कार सवार ने स्कूटी में मार दी थी टक्कर, दाहिने पैर और हाथ में लगी चोट
भोपाल। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार युवती को टक्कर मार दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भागा
स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 15 नवंबर की शाम लगभग पौने छह बजे हुई थी। पुलिस ने 289/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। जख्मी निधि पुरोहित (Nidhi Purohit) है। वह एनआरआई कॉलेज (NRI College) में टीचर है। उसे कार (Car) एमपी—04—जेडडी—8351 के चालक ने टक्कर मारी थी। वह अशोका गार्डन से होते हुए द्ववारिका नगर अपने घर जा रही थी। वह एक्टिवा एमपी—04—जेडएफ—1238 पर सवार थी। जब हबीबिया तिराहे के पास पहुंची तो एक्टिवा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण वह गिर गई। यह देखने के बावजूद कार वाला नहीं रूका और भाग गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।