Bhopal News: स्ट्रीट डॉग को बचाने के कारण पलटा था लोडिंग वाहन

Share

Bhopal News: जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, हादसे में लोडिंग वाहन में दबकर हुई थी मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। लोडिंग वाहन पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में जांच पूरी कर ली गई है। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुआ था। जिसमें पता चला कि लोडिंग वाहन के सामने अचानक स्ट्रीट डॉग आ गया था। उसको बचाने में वह पलट गया था। जिसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

यह है वह आरोपी जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ

खजूरी सड़क (Khajuri sadak) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में शब्बीर अली (Shabbir Ali) पिता सादिक अली उम्र 20 साल की मौत हो गई थी। वह खजूरी सड़क स्थित ग्राम पटनिया में रहता था। पुलिस ने बताया कि शब्बीर अली 3 जुलाई की रात लगभग आठ बजे लोडिंग वाहन में बैठकर जा रहा था। वह वाहन उसका चालक हलीम चला रहा था। तभी पटनिया के पास स्ट्रीट डॉग आ गया। उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई थी। जिसमें दबकर शब्बीर अली की मौत हो गई थी। उसको जख्मी हालत में चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) ले जाया गया था। वहां से मौत की जानकारी पुलिस को मिली थी। मामले की जांच एसआई करण सिंह (SI Karan Singh) कर रहे हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 36/24 दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के बाद 23 जुलाई को पुलिस ने चालक हलीम के खिलाफ 239/24 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal BMC News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News : सागर में कांग्रेस प्रत्याशी नोट बांटते कैमरे में कैद
Don`t copy text!