Bhopal News: गैस एजेंसी के ट्रक ने मोपेड सवार को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: पुलिस चौकी के पास हुए हादसे में गंभीर रुप से जख्मी वाईन शॉप के पास चना बेचने वाला व्यक्ति, एसपीएस अस्पताल में भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार गैस एजेंसी के ट्रक ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोटें सिर पर आई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई है। हालांकि पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर पता नहीं चल सका है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बेटे ने अस्पताल में पहुंचाया

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 26 नवंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। घटना की जानकारी एसपीएस अस्पताल (SPS Hospital) से मिली थी। जिसके बाद जांच करने हवलदार रवींद्र पाल सिंह (HC Ravindra Pal Singh) अस्पताल पहुंचे थे। यहां पता चला कि हादसे में राजेश राठौर (Rajesh Rathore) पिता किशनलाल राठौर उम्र 51 साल गंभीर रुप से जख्मी है। उसके सिर पर दो स्थानों पर चोट लगी है। राजेश राठौर नीलबड़ स्थित हरी नगर कॉलोनी (Hari Nagar Colony) में रहता है। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित पीएण्डटी के पास वाइन शॉप के नजदीक चना बेचने का काम करता है। उसने बताया कि वह एक्टिवा एमपी—04—एसडब्ल्यू—2478 से घर लौट रहा था। तभी उसे भदभदा पुलिस चौकी के पास गैस एजेंसी के ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी थी। वह ट्रक का नंबर नहीं देख सका। पुलिस ने इस मामले में 27 नवंबर को आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 399/24 दर्ज कर लिया है। सड़क दुर्घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जख्मी व्यक्ति के बेटे करण राठौर को फोन करके दी थी। वह ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शगुन मैरिज गार्डन में फांसी लगाई
Don`t copy text!