Bhopal News: मुख्यमंत्री बार-बार थाने की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए समझाईश दे रहे, इसके बावजूद राजधानी में थाने की सीमा का विचित्र पैमाना सामने आया, जहां घटना हुई वह थाने से आधा किलोमीटर दूर लेकिन दूसरे थाने की पुलिस डेढ़ किलोमीटर का फासला तय करके मौके पर पहुंची
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एमपी में थानों की सीमाओं को सुधारने के लिए आदेश दे चुके हैं। जिस कारण नए सिरे से सीमाओं को बनाने का काम किया जाना है। इसी बीच एक भीषण दुर्घटना हो गई। अब आप सोच रहे होंगे कि दुर्घटना का इस कहानी से क्या मतलब। इसी समस्या का समाधान करने के लिए सीएम अधिकारियों से बोल रहे हैं। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। जहां वारदात हुई वहां से महज आधा किलोमीटर दूर कोतवाली थाना है। यहां से निकलने वाली सड़क आधी कोतवाली में तो आधी तलैया थाना क्षेत्र में हैं। दुर्घटना में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की मौत हो गई। हादसा जीप चालक की लापरवाही से हुआ। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जीप और डंपर को जब्त कर लिया है
यह बोलकर दूसरे थाने के प्रभारी ने किनारा कर लिया
तलैया (Tallaiya) थाना प्रभारी चर्तुभुज राठौर (TI Chaturbhuj) ने बताया कि सड़क दुर्घटना 27 जनवरी की सुबह लगभग नौ बजे हुई थी। सिलावटपुरा में रहने वाला शरीफ खां (Sharif Khan) अपनी बाइक से स्कूल छोड़ने 15 वर्षीय बेटी माबिया खान (Mabia Khan) के साथ जा रहा था। वह आटा चक्की की दुकान चलाता है। उसके साथ बेटी की सहेली सादिका (Sadiqa) भी थी। दोनों पुरानी नगर निगम मुख्यालय के नजदीक स्कूल में पढ़ते हैं। माबिया खान कक्षा दसवीं की छात्रा है। तीनों जब सरस्वती प्रकाशन के सामने पहुंचे तो वहां खडी जीप में सवार व्यक्ति ने अचानक गेट खोल दिया। जिस कारण शरीफ खां की बाइक उससे टकरा गई। ऐसा होते ही तीनों सड़क पर गिर गए। तभी उनके नजदीक से गुजर रहे डंपर (Dumper) ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर माबिया खान की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी शरीफ खां और सादिका को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी। तलैया पुलिस को मौके पर आकर घटनाक्रम समझने में काफी वक्त भी लगा। इस दौरान कई लोगों ने घेर लिया था। इधर, कोतवाली (Kotwali) थाना प्रभारी का कहना था कि दुर्घटना हुई है। लेकिन, उस मामले की जांच तलैया थाना पुलिस कर रही है। तलैया पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।