Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की मौत

Share

Bhopal News: एक पखवाड़े पहले कैरियर कॉलेज के नजदीक वाहन ने मारी थी टक्कर, नवरात्र महोत्सव के दौरान हुई थी घटना

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक वृद्ध की मौत हो गई। यह सड़क हादसा लगभग एक पखवाड़े पहले हुआ था। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा  थाना क्षेत्र के नजदीक हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, आरोपी वाहन चालक के सवाल पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस वक्त नवरात्र महोत्सव भी चल रहा था। उस दौरान जगह—जगह गरबा महोत्सव की भी धूम चल रही थी। यानि सड़कों पर चहल—पहल थी। इसके बावजूद आरोपी वाहन अभी भी स्पष्ट नहीं है।

यह बोलकर मामले को हल्का कर रही पुलिस

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 18 अक्टूबर को हुई थी। हादसा कैरियर कॉलेज (Career College) के नजदीक हुआ था। हादसे में विट्ठल कोरी (Vitthal Kori) पिता दगरु कोरी उम्र 63 साल जख्मी हो गया था। वह अन्ना नगर (Anna Nagar) इलाके में रहता था। उसे सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान विट्ठल कोरी की 3 नवंबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस को एम्स अस्पताल के डॉक्टर राजीव ने दी थी। जिस पर गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 54/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद वह आरोपी वाहन चालक का पता लगाकर प्रकरण दर्ज करेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: बुखार की टैबलेट खाने के बाद मौत
Don`t copy text!