Bhopal News: खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार की हुई थी मौत
भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद इलाके में हुई थी। हादसा ट्रक के कारण हुआ था जो सड़क पर लापरवाही से खड़ा किया गया था। उसी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से जा टकराया था।
एफआईआर में इस तरह की तकनीकी चूक
मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 25 दिसंबर की शाम लगभग सात बजे हुई थी। जिसमें जांच के बाद 606/22 धारा 304—ए लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया। जिसमें आरोपी ट्रक एमपी—04—जीबी—1552 का चालक है। हादसे में विदिशा निवासी अंकित सेन (Ankit Sen) की मौके पर मौत हो गई थी। वह बाइक एमपी—40—एमजे—1430 पर सवार था। पुलिस ने मुकदमा 30 वर्षीय राघवेंद्र मैना (Raghvendra Maina) की शिकायत पर दर्ज किया। वह एक्सल स्टेट में रहता है और मजदूरी करता है। इससे पहले पुलिस ने अंकित सेन की मौत मामले में मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम किया था। इस मर्ग कायमी का खुलासा जांच अधिकारी ने एफआईआर में नहीं किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।