Bhopal News: सड़क हादसे में जख्मी मजदूर ने दम तोड़ा

Share

Bhopal News: राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रक ने एक सप्ताह पहले मारी थी टक्कर, अब चालक के खिलाफ धारा बढ़ाएगी पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क हादसे में जख्मी मजदूर ने दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई थी। वह बाइक पर सवार था जिसे राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रक ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ पहले ही प्रकरण दर्ज कर लिया था। अब मौत के बाद पुलिस उस मामले में धाराएं बढ़ाएगी।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार प्रभु प्रजापति (Prabhu Prajapati) पिता खिलान प्रजापति उम्र 60 साल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित जाटखेडी (Jaatkhedi) में रहता था। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि प्रभु प्रजापति बाइक से जा रहा था। तभी 29 जुलाई की रात ग्यारह बजे उसे एम्प्री तिराहे के पास आयशर ट्रक (Eicher Truck) आरजे—11—ईजी—6598 के चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसे गंभीर हालत में एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में बिंदु प्रजापति (Bindu Prajapati) की शिकायत पर 30 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे प्रकरण 453/24 दर्ज कर लिया था। उसकी इलाज के दौरान 5 अगस्त की दोपहर एक बजे मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आयशर ट्रक के खिलाफ में एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसे जमानत दे दी गई थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रवि चौरसिया (HC Ravi Chaurasiya) कर रहे है। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 46/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Chhatarpur Crime : एनएसयूआई कार्यकर्ता ने चिट्ठी भेजकर मांगी थी 35 लाख रुपए की फिरौती
Don`t copy text!