Bhopal News: इस थाने से उस थाने भेजी जाती रही सड़क दुर्घटना में हुई मौत की डायरी

Share

Bhopal News:  आखिरकार भोपाल सिटी से देहात में स्थित सुखी सेवनिया थाना पुलिस को दर्ज करना पड़ा मामला, भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर की पत्नी की हुई थी मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई एक महिला की मौत के मामले की केस डायरी इस थाने से उस थाने भटकती रही। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के सुखी सेवनिया इलाके में हुई थी। पहले यह मामला रायसेन जिले में पहुंचा था। क्योंकि सुखी सेवनिया थाने की सीमा समाप्त होने के बाद रायसेन लगता है। यहां से केस डायरी महिला के चूना भट्टी स्थित पते वाले थाने को भेज दी गई जहां वह रहती थी। यहां परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पता चला कि दुर्घटना तो सुखी सेवनिया इलाके में हुई थी।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार मौत का यह मामला 8 मार्च को सामने आया था। जिस पर 19 अप्रैल को थाना पुलिस ने 105/23 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर हुई टक्कर में मौत) का प्रकरण दर्ज किया गया था। फिलहाल इस मामले में टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना की खबर रायसेन (Raisen) के सलामतपुर थाना पुलिस को दी गई थी। क्योंकि हादसा कर्क रेखा के नजदीक होने की जानकारी सामने आई थी। सुखी सेवनियां थाना प्रभारी राजबहादुर (TI Rajbahadur Singh Sengar) सिंह सेंगर ने बताया दुर्घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई थी। जिसमें एसबीआई भोपाल में प्रबंधक पारुल अस्पताल के पास अंकुर अपार्टमेंट निवासी विनोद लाखन पाल (Vinod Lakhan Pal) की 53 वर्षीय पत्नी निर्मला लाखन पाल (Nirmala Lakhan Pal) की मौत हुई थी। वे विदिशा (Vidisha) की और से अपनी 4 पहिया वाहन से भोपाल जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर में घुसकर नाबालिग से शादी करने के लिए डाला दबाव

ऐसे भटकती रही केस डायरी

इस दौरान कर्क रेखा के पास वह लघुशंका के लिए बाहर निकले थे। यहां उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल निर्मला पाल को बंसल अस्पताल (Bansal Hospital News) में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी उपचार के दौरान उसी दिन मौत हो गई थी। चूना भट्टी थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके शव को पीएम के लिए भेज दिया था। चूना भट्टी थाना पुलिस से मिली केस डायरी को सलामतपुर पुलिस ने भोपाल देहात में स्थित सुखी सेवनिया थाने को भेज दी। पुलिस को अब तक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!