Bhopal News: तीन महीने बाद इलाज कराकर थाने पहुंचे, पुलिस ने दर्ज किया वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा
भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक वृद्ध नेपाली (Nepali Community News) व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। यह दुर्घटना तीन महीने पहले भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके में हुई थी। हादसे में पति—पत्नी जख्मी हुए थे। जिन्हें टक्कर मारने वाला चालक इलाज के लिए अस्पताल भी ले गया। लेकिन, वह बीच रास्ते से मौका पाकर भाग गया। हालांकि पीड़ित परिवार ने जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी उसकी तस्वीर खींच ली थी।
तीन अस्पताल में चलता रहा इलाज
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 28 अगस्त को हुई थी। शिकायत रामनाथ शर्मा अधिकारी पिता स्वर्गीय देवी प्रसाद शर्मा उम्र 66 साल ने दर्ज कराई है। वे सेवा भारती स्कूल के पीछे विकास नगर इलाके में रहते हैं। रामनाथ शर्मा (Ramnath Sharma) साप्ताहिक हाट बाजार में होजरी का सामान बेचते हैं। घटना वाले दिन वे अपनी बाइक पर पत्नी धनकला शर्मा (Dhankala Sharma) को लेकर घर से निकले थे। भेल स्थित सिविल मेंटनेस कार्यालय के सामने मोपेड एमपी—04—यूजे—0516 के चालक ने टक्कर मार दी। पति—पत्नी दोनों बाइक से गिर गए। उन्होंने लोकमणि शर्मा को मौके पर बुलाया। उस दौरान आरोपी वाहन चालक वहां मौजूद था। वह नेपाली वृद्ध दंपत्ति को अस्पताल ले जाने लगा। इस बीच वह मौका पाकर भाग गया। परिचितों ने पहले भोपाल फ्रैक्चर, एम्स और बीमा अस्पताल में इलाज कराया। स्वस्थ्य होने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर 25 नवंबर को 611/22 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर सड़क दुर्घटना में जख्मी करने) का मामला दर्ज किया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।