Bhopal News: मौत के बाद हुई एफआईआर की पूरी कहानी 

Share

Bhopal News: पुलिस विभाग के यातायात इंतजाम पर ठीकरा न फूटे इसलिए किए गए यह सारे जतन, आमने—सामने टकराई थी मोपेड और बाइक, वृद्ध की घटना वाले दिन ही तय हो गई थी बाइक सवार की लापरवाही

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जिस किसी भी वजह से हुई, लेकिन उसकी लापरवाही के केंद्र बिंदु में पुलिस विभाग है। यह सड़क हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुआ था। जहां घटना हुई वह रोड चेतक ब्रिज पर पढ़ रहे ट्रैफिक के ओवरलोड के कारण भारी सिर दुखाने वाला होता है। दरअसल, दो बड़े प्रोजेक्ट जीजी फ्लाई ओवर, मेट्रो का काम समय पर पूरा करने के लिए कई क्षेत्रों का यातायात चेतक ब्रिज और प्रभात चौराहे पर झोंक दिया गया है। यह बात तिल का ताड़ न बने इसलिए पूरे प्रकरण को काफी विवादित बना दिया गया है।

एक घटना में हुई दो व्यक्तियों की मौत

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस ने 9 मई की शाम लगभग सवा पांच बजे 214/23 धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर हुई दुर्घटना में मौत का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह मामला गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 20/23 की जांच पर कायम किया गया है। इसमें आरोपी एमपी—04—जेडव्ही—1462 के चालक महेश राज शर्मा (Mahesh Raj Sharma) पिता गजाधर शर्मा उम्र 22 साल को बनाया गया है। वह अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के एकतापुरी (Ektapuri) इलाके में रहता था। हादसे में वह भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। इस हादसे में घटना वाले दिन यानि 6 मई को बलासियूस एक्का (Balasiyus Ekka) पिता स्वर्गीय सीमोन एक्का उम्र 75 साल की मौत हो गई थी। वे भारती निकेतन (Bharti Niketan) इलाके में रहते थे। बलासियूस एक्का अपनी एक्टिवा एमपी—04—एसएफ—7030 से जा रहे थे। उनकी एक्टिवा और महेश राज शर्मा की बाइक टकराई थी। घटना वाले दिन टक्कर मारने वले वाहन का पता नहीं चल सका था। इसी हादसे में जख्मी महेश राज शर्मा की नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में इलाज के दौरान 9 मई की रात को मौत हो गई। मौत की जानकारी डॉक्टर साकल्ले ने दी। जिसके बाद गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 21/23 दर्ज कर जांच करने पहुंची थी। इसी जांच के बाद अब प्रकरण दर्ज किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेप्सी कंपनी के सेल्समेन का बैग ले जाने वाले गिरफ्तार
Don`t copy text!