परिवार की खुशियां हुई काफूर जब चार साल की बेटी की यह आई खबर

Share

माता पिता का रो रोकर बुरा हाल, डम्पर जब्त, चार अन्य बच्चे भी जख्मी, भोपाल इलाज के लिए रैफर

बैरसिया रोड पर शुक्रवार सुबह हुई हृदय विदारक घटना

भोपाल। बैरसिया इलाके में शुक्रवार सुबह रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल वेन को सामने से टक्कर मार दी। इसमें वेन में सवार चौथी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई, जबकि छह अन्य बच्चे घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद बच्चों को बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चार बच्चों को भोपाल रेफर कर दिया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्रा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में तोड़फोड़ कर दी। हादसे के वक्त सभी बच्चे वेन से स्कूल जा रहे थे।  पुलिस ने इस मामले में डंपर जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसआई बीएल द्विवेदी के मुताबिक ग्राम सरखंडी निवासी श्यानू पुत्री रामनारायण गुर्जर(8) चौथी कक्षा की छात्रा थी। वह बैरसिया स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करती थी। रोजाना की तरह स्कूल वेन का चालक कुंजविहारी शुक्रवार सुबह ग्राम सरखंडी से छात्रा को लेकर बैरसिया जा रहा था। उस वक्त वेन में छात्रा के अलावा छात्र संदीप, राहुल, कृष्णपाल, आकाश, समुंदर और आकाश भी सवार थे। सुबह करीब सवा आठ बजे जब स्कूल वेन बिरहा श्यामखेड़ी टर्निंग पाइंट से बैरसिया की ओर मुड़ रही थी, तभी भोपाल की ओर से आए रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल वेन को ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में ड्राइवर सीट के पीछे बैठी छात्रा श्यानू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य छह छात्र घायल हो गए। स्थानिय लोगों ने घायल मासूम बच्चों को इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी को भोपाल रेफर कर दिया गया। घायल संदीप, राहुल, कृष्णपाल और आकाश को गंभीर चोट आई है। इनमें से कृष्णपाल और आकाश के सिर में गंभीर चोट आने के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां पर दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं अन्य छात्रों की हालत खतरे से बहार है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ही डंपर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने डंपर जप्त कर आरोपी चालक अर्जुन नगर निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र सादिक को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा की मौत के बाद लोगों ने की डंपर में तोड़फोड़-
डंपर की टक्कर से स्कूल वेन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई थी। घायल हालत में बच्चे वेन से उतरे रहे थे। तभी वहां पहुंचे ग्रामीण लोगों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने रेत से भरे डंपर में तोड़फोड़ कर दी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया। एसआई द्विवेदी ने बताया कि हादसे के वक्त डंपर भोपाल से रेत भरकर बैरसियसा होते हुए पचौर जा रहा था।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस से हुई दुर्घटना में मौत
Don`t copy text!