Accident : इंदौर-भोपाल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Share

इंदौर से भोपाल आ रहा था परिवार, डिवाइडर से टकराई कार

भीषण सड़क हादसा, चकनाचूर हो गई कार

भोपाल। रविवार को इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे (Accident) में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। परिवार आई-20 कार में सवार होकर इंदौर से भोपाल आ रहा था। उसी दौरान सीहोर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी पगारिया इलाके में सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

एएसपी समीर यादव ने बताया कि सभी लोग इंदौर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे, यह घटना सीहोर से लगभग 42 किलोमीटर दूर आष्टा थाना क्षेत्र के मुकाती गोदाम के पास हुई।

मरने वालों की पहचान पहचान अंकुश, उनकी पत्नी शारदा, उनकी बेटियों ईशा और प्रिया और उनके भाई अनुराग के रूप में हुए है। पुलिस छानबीन में जुटी है। दुर्घटना के पीछे के सही कारणों की जांच की जा रहीं है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही वो दो भागों में बंट गई।

लाल रंग की कार में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से पांच की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार भोपाल के कटारा हिल्स में रहने वाला था। मरने वालों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और एक महिला शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: कद नापने के बहाने गले लगाकर की अश्लील हरकत
Don`t copy text!