Bhopal Crime: एडवांस मांगा तो आरके ज्वैलर्स के मालिक ने सेल्सगर्ल पर फाइल फेंककर मारी

Share

कचरा फेंकने पर पीएनबी कर्मचारी को पीटा गया, काउंटर मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime In Hindi) एडवांस मांगने पर एक मालिक ने महिला सेल्स गर्ल के साथ मारपीट (Bhopal Crime) कर दी। मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। घटना जीटीबी कॉम्पलेक्स के आरके ज्वैलर्स की है। इधर, शाहपुरा इलाके में पीएनबी कर्मचारी के साथ मारपीट (Madhya Pradesh Crime News) की घटना हुई है। यहां दो परिवार कचरा फेंकने पर आमने—सामने आ गए थे। पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस मारपीट का दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस को लगा मामूली चाकू डॉक्टरों ने बताया ​लगने से जान जा सकती है।

टीटी नगर पुलिस ने  www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि रिपोर्ट कंचन अहिरवार (Kanchan Ahirwar) पति आकाश ने दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई है। कंचन ने बताया कि वह टीलाजमालपुरा की रहने वाली है। शाहपुरा जीटीबी काम्पलेक्स में आरके ज्वेलर्स शोरुम में वह सेल्स गर्ल हैं। शॉप का मालिक अंकित गर्ग (Aankit Garg) है। गर्ग से उसने एक हजार रुपए का एडवांस मांगा था। उसका कहना था कि उसको पैसों की जरुरत थी। जिसके लिए वह अंकित के पास गई थी। अंकित ने उन्हें बोला कि वह शाम को घर जाते समय उससे मिलते हुए जाए। उसके अनुसार रात करीब 9:30 बजे गई थी। अंकित से युवती ने पैसे मांगे तो उसका रवैया ठीक नहीं था। युवती ने विरोध किया तो अंकित ने युवती को उसके कैबिन में रखी फाईल खींचकर मार दी। विरोध किया तो अंकित ने उसे धक्का देते हुए कैबिन से बाहर निकाल दिया था। कैबिन से निकलने के बाद अंकित ने युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे नौकरी से बेदखल कर दिया। उसके बाद युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद युवती ने पति के साथ जाकर टीटी नगर थाने में अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फोन मांगा, नहीं दिया तो चाकू मारा

यह भी पढ़ें: सोसायटी के सर्वे में पड़ोसी आपस में भिड़े

इधर, शाहपुरा पुलिस ने बताया कि भोला प्रसाद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भोला ने बताया कि वह आशीर्वाद अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल पर रहते हैं। वह पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारी है। घटना वाली सुबह भोला काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। तभी तीसरी मंजिल में रहने वाली रितु शुक्ला झाडू लगा रही थी। जिसका कचरा भोला पर गिर गया था। भोला ने रूकने के लिए बोला तो उसका परिवार उससे झगड़ने आ गया। उसके पति नितिन भी आ गया था। भोला ने बताया कि परिवार से उसकी रंजिश भी है। भोला ने बताया कि वह दिवाली में शराब पीकर गदर कर रहे थे। भोला ने उन्हें गदर करने के रोका था। जिसके बाद उन्होंने भोला को बुरा भला कहकर वहां से निकाल दिया था। इसके बाद से वह भोला और उसकी पत्नी से विवाद को लेकर हमेशा रंजिश में रहने लगा था।

यह भी पढ़ें: जिस हाथ से थप्पड़ मारा उसे हाथ को सिगरेट से बुझाया

इसी विवाद में आरोपी रितु शुक्ला और नितिन ने घर से डंड़ा निकाल कर मारा था। जिसमें भोला के सिर पर गहरी चोट आई है। वही मौके पर मोजूद उसका पड़ोसी अजय बाथम भी आ गया था। वह आते ही भोला से बोला की क्या मामला है। उसे भी बताए जिसके लिए भोला ने अजय को मना कर दिया था। भोला के मना करने पर अजय भी रितु और नितिन के साथ मिलकर भोला के साथ मारपीट करने लगा था। भोला ने थाने जाकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही रितु ने भोला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। शाहपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में मौत की वजह हुई उजागर 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!