Nepali Community News: दाई के लिए कंपनी की दरियादिली, हर कर्मचारी हुआ प्रभावित

Share

Nepali Community News: नेपाली नागरिक की मौत के बाद हिमालयन अर्थ मूवर्स कंपनी ने कराया शांति पाठ, घटनास्थल पर जाकर पूरे हादसे की वजह को करीब से जानने का किया गया प्रयास

Nepali Community News
शांति पाठ करने के लिए पांच पुजारियों को कंपनी की तरफ से रविवार को बुलाया गया था।

भोपाल। किसी भी कंपनी की प्रगति मेें उसके कर्मचारी का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह बात उसके मालिक के व्यवहार से उजागर होता है। ऐसा ही एक मामला भोपाल (Nepali Community News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके का है। यहां हादसे में नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के ही एक कर्मचारी को आरोपी बनाया है। जबकि प्रबंधन की भूमिका और सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस अभी पड़ताल कर रही है। द क्राइम इंफो ने घटनाक्रम और उसकी वस्तुस्थिति को जानने के लिए मौके पर जाकर पड़ताल की। जिसमें कंपनी की तरफ से पूरा घटनाक्रम विस्तार में बताया गया।

पांच पंडितों को बुलाकर कराया गया शांति पाठ

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में यह घटना 8 जून को हुई थी। जिसमें नारायण सिंह (Narayan Singh) पिता शशिधर सिंह उम्र 45 साल की मौत हुई थी। वह नेपाल के मोरंग (Morang) जिले का रहने वाला था। यहां वह हिमालयन अर्थ मूवर्स कंपनी (Himalyan Earth Movers Company) में 2012 से जॉब करता था। नारायण लुईटेल (Narayan Luitel) की मौत के मामले में बिलखिरिया पुलिस मर्ग 30/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच हवलदार रूपेश जादौन (HC Rupesh Jadaun) कर रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने 13 जून को 184/23 धारा 304—ए (लापरवाही से काम करने के दौरान हुए हादसे में मौत का प्रकरण) दर्ज किया। इस प्रकरण में आरोपी पुलिस ने राम ललित (Lalit) को आरोपी बनाया। वह पोकलेन मशीन में लीवर को चैक करने चढ़ा था। यह काम खुले मैदान में किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करने का काम जांच में किया जाएगा। जिसके लिए सुरक्षा मानकों को लेकर नियमों की पड़ताल की जा रही है। इधर, घटना के बाद रविवार 18 जून को कंपनी ने नारायण लुईटेल के लिए शांति पाठ का आयोजन रखा। जिसमें पांच पंडितों को बुलाकर अनुष्ठान कराया गया।

यह है वह कंपनी जिसमें वह काम करता था

Nepali Community News
कंपनी के दो पार्टनरों में से एक सुदीप जायसवाल जिन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

हिमालयन अर्थ मूवर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी एमपी और छत्तीसगढ़ में ठेके और माइनिंग का काम करती है। कंपनी के काम आने वाले वाहन जैसे जेसीबी, पोकलेन, डंपर समेत अन्य वाहनों को सुधारने का वर्कशॉप कोकता (Kokta) में हैं। इस कंपनी के दो पार्टनर सुदीप जायसवाल और संदीप जायसवाल हैं। दोनों भाई हैं जो नारायण लुईटेल को दाई कहकर बुलाते थे। पूरे परिवार का नारायण लुईटेल और उनके परिजनों से बेहद लगाव था। कंपनी ने ही नारायण लुईटेल को वाहनों के रखरखाव से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलाया था। सुदीप जायसवाल (Sudeep Jaiswal) ने बताया  कि पोकलेन मशीन का लिवर घुमते वक्त बकेट टकराया था। यदि वह एक फीट भी सरक जाते तो उनकी जान नहीं जाती। हमारी तरफ से परिवार को पूरी आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा पुलिस जांच में जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वह की जा रही है। नारायण लुईटेल के निधन से कंपनी को भारी नुकसान पहुंचा है। वह काफी दक्ष और भरोसेमंद कर्मचारी था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में महिला से छेड़छाड़

नेपाली नागरिकों के लिए इस कष्ट पर निर्णय नहीं ले पा रही सरकारें

Nepali Community News
डंपर और पोकलेन मशीन के बीच नारायण लुईटेल की तस्वीर जहां हैं वहां हुआ था हादसा। उसी जगह पर वह खड़ा था और पोकलेन मशीन का बकेट आकर कंधे से टकराया था। फिर उसका सिर डंपर से टकरा गया था।

निधन के बाद अभी भी कंपनी के काम में कई कम्रचारियों का मन नहीं लग रहा है। यह बताते हुए मैनेजर दिग्विजय द्यिवेदी (Digvijay Diwedi) ने बताया कि जिसे आरोपी राम ललित (Ram Lalit) को पुलिस ने बनाया वह नारायण लुईटेल (Nepali Community News) का शागिर्द था। उसको दो दिनों तक काफी सदमा लगा रहा। कंपनी के संचालक सुदीप जायसवाल ने बताया कि नारायण लुईटेल का हमने खाता खोलने का काफी प्रयास किया। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक ()SBI Bank के अधिकारियों से कई बार समाधान निकालने का प्रयास किया। बैंक ने बताया कि नारायण लुईटेल नेपाली मूल का नागरिक था। इसलिए उसका बैंक खाता और इंश्योरेंस नहीं बन पाया। उल्लेखनीय है कि इस विषय को लेकर नेपाली समाज के कई संगठन नेपाल सरकार के साथ पत्राचार कर चुके हैं। लेकिन, आज तक नेपाली सरकार ने किसी तरह की सुध नहीं ली। यदि इस पहल में कोशिश की होती तो नारायण लुईटेल को पीएफ समेत अन्य योजनाओं का फायदा उसे नहीं मिल सका। इस बात का अफसोस जताते हुए सुदीप जायसवाल ने कहा कि कंपनी उसके बच्चों की पढ़ाई पर जो भी संभव होगी वह मदद करेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ताला तोड़कर माल बटोर ले गए चोर 
Don`t copy text!