Bhopal News: अटकी हुई सोयाबीन हटाने के दौरान हादसा

Share

Bhopal News: ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से थ्रेसर चलाया, जिस कारण मजदूर का दाहिना हाथ कटा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। सोयाबीन की फसल काटते वक्त एक भीषण दुर्घटना हो गई। यह मामला भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उसमें फसल काटने के काम आने वाली मशीन थ्रेसर अटैच थी। इसी मशीन में मजदूर का दाहिना हाथ आने से वह कट गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बयान देने की स्थिति में नहीं था इसलिए भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत वकील राजपूत (Vakeel Rajput) पिता समंदर सिंह राजपूत उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह ग्राम अर्जुनखेड़ी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाले रघुवीर सिंह राजपूत (Raghuveer Singh Rajput) के खेत में सोयाबीन की फसल कट रही थी। जिसमें वकील राजपूत मजदूरी करने गया था। उसके साथ भाई शिवराज सिंह राजपूत, नीलेश अहिरवार और नीरज केवट भी था। नीरज केवट (Neeraj Kewat) खेजड़ाघाट गांव में रहता है। वहां रघुवीर सिंह राजपूत के खेत पर देवेंद्र राजपूत ट्रैक्टर (Tractor) एमपी—04—एएच—5735 चला रहा था। उसमें थ्रेसर मशीन अटैच थी। सोयाबीन फसल काटते वक्त थ्रेशर मशीन से शिवराज सिंह राजपूत कचरा हटा रहा था। तभी देवेंद्र राजपूत(Devendra Rajput)  ने उसको लापरवाही से चला दिया। जिस कारण उसके भाई का दाहिना हाथ कट गया था। उसको गंभीर हालत में बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले जाया गया। यह हादसा 01 अक्टूबर की सुबह लगभग दस बजे हुआ था। जख्मी बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसलिए पुलिस ने 27 अक्टूबर को वकील राजपूत की शिकायत पर प्रकरण 671/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को बनाया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रैन बसेरा के गेट पर मिली लाश 
Don`t copy text!