MP Corrupt Officer: रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

Share

MP Corrupt Officer: जेसीबी मशीन को छोड़ने के बदले में पहले भी ले चुका था रिश्वत

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। वन विभाग के एक रेंजर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत (MP Corrupt Officer) लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सिंगरौली जिले में की है। यहां सरकारी मकान में जब्त जेसीबी मशीन को छोड़ने की एवज में रेंजर 20 हजार रुपए ले रहा था।

इस टीम ने दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ (Lokayukta SP Gopal Dhakad) को इस संबंध में तीरथ प्रसाद गुर्जर पिता राधे राम सिंह गुर्जर ने शिकायत की थी। वह सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम बकतरा का रहने वाला है। तीरथ प्रसाद गुर्जर (Teerath Prasad Gurjar) पेशे से किसान है जिसकी जेसीबी मशीन को खेत के पास सटे वन विभाग के अमले ने जब्त कर लिया था। इस मामले में आरोपी गोपाल उइके (Gopal Uikey) है जो सिंगरौली जिले में रेंजर हैं। ट्रैप की कार्रवाई 27 मार्च को की गई। आरोपी 20 हजार रुपए पहले ले चुका है। दूसरी किस्त 20 हजार देने के बाद जेसीबी छोड़ने की बात बोली जा रही थी। जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस से कर दी थी। इस कार्रवाई को डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार (DSP Pravin Singh Parihar), निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार और एसआई आकांक्षा पांडे (SI Akansha Pandey) की टीम ने अंजाम दिया।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: शराब माफियाओं ने पैसे के लेन-देन को लेकर कुंए में धकेला  

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!