Bhopal News: अत्याधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाने के बाद मौत 

Share

Bhopal News: जनसंपर्क विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी ने उठाया यह कदम, लंबे अरसे से बीमारी को लेकर चल रही थी परेशान

Bhopal News
सांकेतिक फोटो

भोपाल। अत्याधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Kamla Nagar) शहर के कमला नगर इलाके में हुई है। वे जनसंपर्क विभाग से रिटायर्ड एक अधिकारी की पत्नी थी। उन्हें कई दशक से बीमारी थी। जिसको लेकर वे परेशान चल रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस कारण रहती थी परेशान

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार 2 जून को जेपी अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया था। अत्याधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाने के बाद उन्होंने ही एम्बुलेंस को बुलाया। शव की पहचान पुष्पा सिंह (Pushpa Singh) पति महिपाल सिंह उम्र 62 साल के रूप में हुई। वे कमला नगर स्थित सहयाद्री परिसर (Sahayadri Parisar) में रहती थी। कमला नगर पुलिस मर्ग 28/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। महिपाल सिंह जनसंपर्क विभाग (Jansampark Vibhag) से रिटायर्ड अधिकारी है। वहीं पत्नी पुष्पा सिंह का लगभग 30 साल से इलाज चल रहा था। यह इलाज पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में किया जा रहा था। उन्हें उठने—बैठने में काफी तकलीफ होती थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal FNews
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bharat Jodo Yatra: आरएसएस देश में सांप्रदायिकता की राजनीति करती रही है: कन्हैया कुमार
Don`t copy text!