Bhopal Fraud News: रिटायर्ड डीएसपी सिंगापुर घुमाने के नाम पर ठगे गए

Share

Bhopal Fraud News: दिल्ली की कंपनी की तरफ से चूना भट्टी की होटल में कम दाम में टूर कराने का लालच देकर कई लोगों को झांसा दिया

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रिटायर्ड डीएसपी के साथ टूर कराने के नाम पर ठगी हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। चूना भट्टी में एक रिटायर्ड डीएसपी कम पैसों पर विदेश घुमने के नाम पर ठग लिए गए। उनके साथ फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी दिल्ली की है। जिसके चार प्रतिनिधियों ने इस आफर की जानकारी देने के लिए गेट टू गेदर चूना भट्टी स्थि​त होटल में रखा था। रिटायर्ड डीएसपी ने कंपनी के खाते में सवा एक लाख रुपए से अधिक की रकम डाल दी थी।

इस तरह कंपनी ने दिया झांसा

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार एमएम खान (M.M Khan) पुत्र स्वर्गीय एमआई खान उम्र 64 रिटायर्ड डीएसपी (DSP) है। वे श्यामला हिल्स स्थित प्रोफेसर कॉलोनी (Professor Colony) के नजदीक सुदर्शन काम्पलेक्स (Sudarshan Complex) में रहते हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों से मिलकर अपने साथ हुई आपबीती बताई थी। एमएम खान ने बताया दिल्ली (Delhi) की बीमांता (Bimaanta Company) नाम की कंपनी है। वह विश्व के पर्यटक स्थलों पर घुमाने का कारोबार करती है। कंपनी की तरफ से 14 फरवरी 2022 को चूना भट्टी इलाके के हाटल फेरीलेन (Hotel Fairlane)  में इस सिलसिले में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। उस कार्यक्रम में उन्हें भी बुलाया गया था। यहां कम दामों में विदेश में यात्रा कराने का लालच दिया गया। उस दिन कंपनी की तरफ से रॉबिन आग्रवाल (Robin Agrawal) , मोहम्मद गुलाम (Mohammed Gulam) , विपिन सूरी (Vipin Suri) और हेमंत कुमार सिंह() Hemant Kumar Singh मौजूद थे। उन चारों आरोपियों के झांसे में आकर कंपनी के नाम पर एक लाख 35 हजार रुपए जमा करा दिए। यह रकम उन्होंने पत्नी के साथ सिंगापुर (Singapore) जाने के लिए दी थी। यह यात्रा 30 मार्च से शुरु होना थी। लेकिन, तारीख आई तो कोई रिस्पांस कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया। नतीजतन चारों आरोपियों के नंबरों पर बात करने का प्रयास किया गया। पहले तो किसी ने फोन ही रिसीव नहीं किया। इसके बाद चारों आरोपियों ने मोबाइल भी बंद कर लिए। पीड़ित ने कंपनी के मेल पर भी पत्राचार किया। जब पैसे भी नहीं लौटाए गए तो उन्होंने शिकायत करने का निर्णय लिया। पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 46/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम अब दिल्ली भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दो बार जहर खाया, अब दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!