Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, परिजनों के बयान दर्ज करना बाकी, जांच अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे
भोपाल। सेना से रिटायर्ड आर्मी जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। जब यह घटना हुई तब उसकी पत्नी दूसरे कमरे में थी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण अभी तक कोई वजह मौत को लेकर सामने नहीं आ सकी है।
किसानों के प्रदर्शन का थाने में दिखा असर यह बोले जांच अधिकारी
रातीबड (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार प्रमोद पांडे (Pramod Pandey) पिता मनीप्रसाद पांडे उम्र 40 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह रातीबड स्थित विशाल नगर (Vishal Nagar) के पास फेस—एक में रहते थे। वह आर्मी (Army) से रिटायर हुए थे। थाना पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी 19 सितंबर की शाम पांच बजे प्रमोद पांडे के कमरे में गई तो वह भीतर से बंद मिला। इस कारण उसे तोड़ा गया। वह पंखे से फंदा लगाकर फंदे पर लटका मिला। उसको नीचे उतारकर चैक किया तो मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले की जांच एसआई मूलचंद्र मीना (SI Moolchand Meena) कर रहे हैं। यहां कांग्रेस का किसान रैली (Kisan Raily) का आयोजन था। जिसके चलते पूरा थाना अपने दैनिक क्रियाकलापों से विपरीत चल रहा था। जांच अधिकारी बोले कि अभी में घटनास्थल पर नहीं गया हूं। थाने के पास जो जानकारी है उससे ज्यादा उन्हें भी नहीं पता। रातीबड़ पुलिस मर्ग 44/24 कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।