Aam Aadmi Party News: सिंगरौली के रास्ते छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में सेंध लगाने का दावा, परिणामों के साथ समीक्षा रिपोर्ट मीडिया से की गई साझा
भोपाल। मध्यप्रदेश के बाद आम आदमी पार्टी जल्द उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी पैठ जमाने का प्रयास करेगी। प्रदेश में जनता के सामने भाजपा—कांग्रेस के अलावा तीसरा मजबूत विकल्प हमने दे दिया है। आने वाले विधानसभा चुनाव (Aam Aadmi Party News) में उसके बहुत अच्छे परिणाम हमें मिलेंगे। यह दावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने किया है। वे पिछले दिनों संपन्न हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव परिणामों की रिपोर्ट के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गोयल ने दावा किया कि मौजूदा परिणामों से कहीं ज्यादा बेहतर पार्टी अपना प्रदर्शन कर सकती थी। लेकिन, राजनीतिक दबाव में काम कर रही ब्यूरोक्रेसी ने पार्टी के उम्मीदवारों को सभी तरह के दांव—पेंच अपनाकर रोकने का प्रयास किया।
शहरों में दखल तो गांव में बदले परिणाम
ईव्हीएम को भी कोसा
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह (Pankaj Singh) भी थे। उन्होंने दावा किया कि इस बार ईव्हीएम की काफी जगहों पर शिकायत मिली। सरकार के बीएलओ ने पर्चियां नहीं बांटी। इसके अलावा प्रदेश में चुनाव (Aam Aadmi Party News) अचानक कराए गए। जिस कारण पार्टी को तैयारी का भरपूर मौका नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि व्हीव्हीपेट मशीन से वोटिंग न होने को लेकर हमें आपत्ति थी। चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता साबित करना चाहिए। प्रशासन और पुलिस का इस्तेमाल करके उम्मीदवारों को प्रचार से रोका गया। कई जगहों पर धमकियों की शिकायत की गई। जिस पर आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बावजूद हमारे परिणाम बताते हैं कि जनता के बीच में आम आदमी पार्टी बहुत जल्द विकल्प के तौर पर नजर आने वाली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।