MP Political News: कांग्रेस के गद्दार दिवस का विष्णुदत्त शर्मा ने यह बोलकर जवाब, शिवराज सरकार के तीन साल बेमिसाल, सफलता को पूरे प्रदेश में मनाने की योजना
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक दिन पहले गद्दार दिवस मनाया। दरअसल, तीन साल पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों ने भाजपा (MP Politial News) का दामन थाम लिया था। इस घटना को तीन साल बीत गया है। इधर, गद्दार दिवस का जवाब देने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि 2003 के पहले का मध्यप्रदेश कैसा था, यह सभी को पता है। इसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आई और उस सरकार ने एक बीमारू राज्य को विकसित बनाया। लेकिन बीच में फिर 15 महीने के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। उस सरकार ने गरीबों के हक और अधिकार छीन लिए। प्रदेश को वापस दुरावस्था की ओर ले गई।
तख्तापलट को यह बोलकर घटना बताया
स्कूल खोलने से लेकर सिंचाई तक गिनाई गिनती
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने कक्षा 12 वीं में मैरिट में आने वाली छात्राओं को स्कूटी देने की भी घोषणा की है। 25 मार्च से लाडली बहना योजना के फॉर्म भराना शुरू हो जाएंगे, जिसमें प्रत्येक पात्र बहन को 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जाने का प्रावधान है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में एक बन गया है। प्रदेश सरकार हर माह तीन लाख रोजगार के अवसरों का सृजन कर रही है और 1.26 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। सरकार ने पेसा एक्ट लागू करके जनजातीय समुदाय को अधिकार संपन्न बनाया है, तो अनुसूचित जातियों के 1.42 करोड़ हितग्राहियों को हितलाभ दिये हैं। संत रविदास जी का भव्य स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में कई सीएम राइज स्कूल और 19 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। कांग्रेस के समय में जहां प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, वहीं अब 44 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। 44605 करोड़ रुपये लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूरे हो जाने पर सिंचित रकबे में 10-11 लाख हेक्टेयर की वृद्धि होगी।
हर मुसीबत में किसानों के साथ है शिवराज सरकार
एमपी में विकास दर आगे
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।