Bhopal GRP News: लैपटॉप, मोबाइल, नकदी, रजिस्ट्री की फोटो कॉपी समेत अन्य सामान हुआ चोरी

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान चलती ट्रेन में दो चोरी की वारदातें हुई है। इस संबंध में भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। चोरी गए सामान में लैपटॉप, मोबाइल, नकदी के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।
इन लोगों के साथ हुई वारदातें
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) पुलिस के अनुसार दीपक रजक (Deepak Rajak) पिता कमलेश रजक उम्र 24 साल ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। वे टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में रहता है। वह 07 अप्रैल को 19303 इंदौर—भोपाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उन्होंने जनरल का टिकट लिया था और एस—5 कोच में सवार हो गए थे। वे सीट पर बैग (Bag) रखकर शौचालय चले गए। वापस लौटे तो वह गायब था। बैग में लैपटॉप, मोबाइल, तीन हजार रुपए, बैंक का क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, चांदी की अंगूठी समेत करीब 58 हजार रुपए का माल था। इसी तरह भोपाल शहर के अशोका गार्डन निवासी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) का ट्रॉली बैग रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express) के एस—3 कोच से चोरी चला गया। बैग में कपड़े, रजिस्ट्री की फोटो कॉपी और नकदी 15 हजार रुपए थे। रजिस्ट्री की फोटो कॉपी राजेंद्र कुमार अग्रवाल (Rajendra Kumar Agrawal) की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।