Bhopal News: कंस्ट्रक्शन के काम आने वाले डोजर समेत अन्य सामानों को पीड़ित देता है किराए पर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाने में अमानत में खयानत (Bhopal Gaban News) का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत एक कारोबारी ने दर्ज कराई है। उसका कंस्ट्रक्शन के काम में उपयोग आने वाले संयंत्रों को किराए पर देने का कारोबार है। इस मामले में आरोप उसके रिश्तेदार पर ही लगा है। मामले की जांच कर रहे अफसर आवेदन को लेकर वस्तुस्थिति नहीं बता सके।
मुरैना ले गया था डोजर
बिलखिरिया थाना पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे 606/21 धारा 406 (अमानत में खयानत) का प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी शिकायत राम सिंह धाकड़ पिता स्वर्गीय कन्हैयालाल धाकड़ ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी सोहन लाल धाकड़ है। वह पीड़ित का रिश्ते में साढ़ू भाई का बेटा है। मामले की जांच एएसआई बृजलाल कटारे (ASI Brijlal Katare) कर रहे हैं। हालांकि वह प्रकरण को लेकर पूछे गए हमारे सामान्य से सवालों के जवाब नहीं दे सके। राम सिंह धाकड़ (Ram Singh Dhakad) से दो साल पहले आरोपी सोहन लाल धाकड़ ने डोजर मशीन किराए पर ली थी। मशीन के बदले हर महीने करीब सवा एक लाख रुपए किराया देना तय हुआ (Breach Of Trust News) था। वह डोजर मशीन लेकर मुरैना चला गया था। पीड़ित को छह महीने तक डोजर का किराया भी लिया था। राम सिंह धाकड़ किराया नहीं मिलने पर डोजर मशीन वापस ले आया। उसके बाद आरोपी दोबारा डोजर मशीन बिना लिखा—पढ़ी के ले गया। जिसको वह अब लौटा नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।