Bhopal News: ट्रक की टक्कर से आरबीआई कर्मी की मौत

Share

Bhopal News: दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला आयशर वाहन भी पलटा, पुलिस ने उसे जब्त किया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके की है। छोला मंदिर इलाके में तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक सवार को उड़ा दिया। इसके बाद टक्कर मारने वाला वाहन भी पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में बाइक सवार भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है।

हादसे के बाद ट्रक पलटा

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना मालीखेड़ी के पास मधुरम मैरिज गार्डन (Madhuram Marriage Garden) के सामने हुई थी। हादसा 16 फरवरी की रात दस बजे हुआ। बाइक में महेंद्र कतिया (Mahendra Katiya) पिता द्वारिका प्रसाद कतिया उम्र 35 साल सवार था। उसको लोगों की मदद से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। महेंद्र कतिया मालीखेड़ी (Malikhedi) इलाके में रहता था। वह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में जॉब करता था। आयशर ट्रक (Eicher Truck) गोविंदपुरा से निकलकर जा रहा था। दुर्घटना के बाद यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई थी। दरअसल, हादसे के बाद ट्रक पलट भी गया था। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। इधर, शव गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) पीएम के लिए भेज दिया गया है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 12/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रेम नारायण सिंह (HC Prem Narayan Singh) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति की प्रताड़नाओं से तंग महिला पहुंची थाने

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!