MP Crime : जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पूर्व सरपंच घायल, हालत नाजुक

Share

Ratlam Triple Murder : रतलाम में हुआ था विवाद, दो पक्षों में खूनी संघर्ष

Ratlam Triple Murder
सां​केतिक चित्र

रतलाम। (Ratlam Triple Murder) मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। कुल्हाड़ी, तलवारों और लाठियों से हुए हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या (Ratlam Triple Murder) कर दी गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने तीन युवकों को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर रावटी थाना इलाके (Rawati police station) के नयन गांव (Nayan Gaon) की है। जमीन की नपती को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि पटवारी और पुलिस के सामने ही ये खूनी खेल खेला गया। दोनों परिवार एक ही गांव के रहने वाले है।

पट्टे की जमीन को लेकर हुआ विवाद

शुक्रवार को पटवारी गूंदीपाड़ा में पट्टे की चार बीघा जमीन की नपती करने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद के अंदेशे के चलते पुलिस टीम भी पटवारी के साथ पहुंची थी। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 50-60 थी। नपती के दौरान दोनों पक्षों में खेत पर ही विवाद शुरु हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को पंचायत भवन ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने के बहाने बलात्कार करता था कलेक्टर !

इसी दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने बाइक से पीछा किया और दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी, तलवारों और लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने दूसरे पक्ष के युवकों को करीब दो किलोमीटर तक दौड़ाया और बेरहमी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति से अलग रह रही महिला ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मरने वालों की पहचान शंकर कटारा (Shankar Katara 20), गुलाब सिंह कटारा (Gulab Singh Katara 28) और मदन कटारा (Madan Katara 35) के तौर पर हुई है। हमले में पूर्व सरपंच मोहनलाल कटारा (Mohanlal Katara 42) गंभीर रूप से घायल हुए है। इंस्पेक्टर आनंद भाभोर (Inspector Anand Bhabhor) ने न्यूज एजेंसी को बताया कि चारों एक ही परिवार के है।

पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल पहुंचाए। वहीं घायल मोहनलाल कटारा को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रिपल मर्डर से जिले भर में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने मंडी सचिव को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : मेट्रो कंपनी कर्मचारी को कमरे में बंद करके बाहर उसकी बाइक जलाई 
Don`t copy text!