Bhopal Court News: पूर्व सरपंच के खिलाफ फर्जीवाड़े का प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal Court News: पीड़ित के खिलाफ जालसाजी के मुख्य आरोपी ने फर्जी तरीके से दर्ज कराया था चैक बाउंस का केस, अब पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो कोर्ट ने दिया आदेश

Bhopal Court News
जिला एवं सत्र न्यायालय, भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। चैक बाउंस के एक फर्जी मुकदमे में दस साल तक परेशान रहे वृद्ध ने अब जालसाजी का प्रकरण दर्ज कराया है। यह प्रकरण भोपाल कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया। इस मुकदमे पर कार्रवाई के लिए भोपाल (Bhopal Court News) शहर के रातीबड़ थाना पुलिस को आदेश दिए गए थे। आरोपी पूर्व सरपंच है जिसके खिलाफ पुलिस ने चैक चोरी करके उसको फर्जी तरीके से भुनाने का प्रकरण दर्ज किया है।

चैक में इतनी रकम डालकर निकालने का किया था प्रयास

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना फरवरी, 2013 से शुरु हुई थी। पीड़ित रातीबड़ गांव में रहने वाला रामनारायण शर्मा (Ramnarayan Sharma) है। उनके खिलाफ ग्राम डोबरा में रहने वाले पूर्व सरपंच गुड्डू खान (Guddu Khan) ने चैक बाउंस का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में रामनारायण शर्मा केस जीत गए थे। दरअसल, उनका चैक चोरी गया था। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने बैंक और पुलिस थाने में जाकर पहले ही कर दी थी। इन्हीं सबूतों को पेश करने के बाद अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। इसके बाद रामनारायण शर्मा ने इस मामले में अदालत में निजी परिवाद लगाया था। जिसमें गुड्डू खान पर चैक चोरी करके उसको भुनाने का आरोप लगाया। चैक (Cheque) में 11 लाख रुपए की रकम डाली गई थी। मामले की जांच एएसआई एनके दुबे (ASI NK Dubey) को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अभी गुड्डू खान के बयान दर्ज करना बाकी है। पुलिस ने इस मामले में 31 अगस्त की दोपहर लगभग पौने एक बजे प्रकरण 307/24 दर्ज किया है। यह प्रकरण आईपीसी की पुरानी धाराओं 403/420 में दर्ज किया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्लाइंड कर्व पर रफ्तार से खिलवाड़ महंगा पड़ा
Don`t copy text!