Bhopal News: बचपन में ही पुलिस के लिए सिरदर्द बने तीन विधि विरोधी बालकों ने उड़ा रखी है नींद, कई थानों में दर्ज है प्रकरण
रातीबड़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो
भोपाल। पुजारी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई थी। पुजारी के मकान से सोने—चांदी के जेवरात, हीरे के आभूषण समेत करीब पांच लाख रुपए का माल गया था। वारदात को एक शातिर बदमाश ने तीन विधि विरोधी बालकों की मदद से अंजाम दिया था। जिन बालकों को पुलिस ने दबोचा वह पहले भी कई बार वारदातें कर चुके हैं। लेकिन, खबर है कि इस बार उन्हें बाहर आसानी से आने नहीं मिल सकता।
मंदिर भोजन देने गई हुई थी पुजारी की पत्नी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 05 अप्रैल की दोपहर में केसकली मिश्रा (Keskali Mishra) के मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया था। वह घटना के वक्त मंदिर में पुजारी का काम करने वाले पति को भोजन देने गई थी। उसके साथ बेटी पुष्पा मिश्रा (Pushpa Mishra) भी थी। जबकि पति और बेटा मंदिर में ही थे। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। हालांकि उस वक्त चोरी गई संपत्ति की कीमत पर पुलिस ने चुप्पी साध ली थी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में चार संदिग्ध दिखाई दिए थे। इसमें पुलिस को विक्रम साहु (Vikram Sahu) पुत्र अभयराम उम्र 25 साल को दबोचने में कामयाबी मिली। वारदात में विक्रम साहू अकेला नहीं था। उसके साथ तीन अन्य विधि विरोधी बालक भी थे। इनमें से दो शबरी नगर (Shabri Nagar) और दो बीजासेन नगर (Bijasen Nagar) में रहते थे। आरोपी विक्रम साहू ने रॉड की मदद से ताला तोड़ा था। विक्रम साहू के खिलाफ ऐशबाग थाने में 409/22 चोरी और कमला नगर में 30/23 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज है। वहीं तीन विधि विरोधी बालकों के खिलाफ बाग सेवनिया, हबीबगंज में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।