Bhopal Loot News: ब्यूटी पार्लर में जॉब करने वाले युवक ने बुक की थी राइड, सवारी करने वाले और लूटने वाले की तलाश के दौरान पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग

भोपाल। रैपिडो राइडर से लूट का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पिपलानी में रैपिडो को बुक करने के बाद उसके राइडर को शहर भर में घुमाने के बाद छुरी अड़ाकर लूट लिया। पीड़ित कॉलेज में पढ़ता है और पार्ट टाइम रैपिडो चलाकर अपना खर्च निकालता है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राथमिक जांच में जिसने रैपिडो बुक की थी उस तक पुलिस पहुंच गई है। लेकिन, बाइक पर जो आरोपी था वह अभी नहीं मिला है।
पार्ट टाइम रैपिडो चलाकर निकालता है खर्चा
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार अमित सिंह (Amit Singh) पिता उदय सिंह उम्र 24 साल स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र स्थित चांदबड़ (Chandbad) में रहता है। वह मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला है। अमित सिंह एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) से एमसीए का कोर्स कर रहा है। पार्ट टाईम में रैपिडो (Rapido) चलाने का काम करता है। अमित सिंह के साथ वारदात 24 मार्च को हुई थी। उसके पास एक बुकिंग आई थी। वह मीनाल रेसीडेंसी (Minal Residency) में एक ब्यूटी पार्लर में पहुंचा। यहां काम करने वाले रिषी रजक (Rishi Rajak) ने बुकिंग की थी। उसने मामले में आरोपी शुभम कहार (Shubham Kahar) को अपना दोस्त बताते हुए उसे छोला रोड में छोड़ने के लिए बोला। आरोपी शुभम कहार वहां न जाकर उसे कई जगह घुमाता रहा। इसके बाद वह उसे रत्नागिरी (Ratnagiri) चौराहे पर ले आया। यहां से वह उसे भेल (BHEL) के खंडहरनुमा मकान में ले गया। यहां उसकी गर्दन पर छुरी अड़ाकर उससे मोबाइल (Mobile) झपट लिया। यह बात पीड़ित ने परिजनों को बताई। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में 31 मार्च को प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच एसआई केपी सिंह (SI KP Singh) कर रहे हैं। आरोपी ने 40 किलोमीटर से अधिक चलने के बाद किराया भी नहीं दिया। पुलिस को रिषी रजक मिल गया है। हालांकि शुभम कहार अभी अपने ठिकाने से फरार चल रहा है। पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण 245/25 दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिपलानी थाना क्षेत्र में मोबाइल झपटने वाले कई बाइक सवार गिरोह भी सक्रिय हैं। ऐसे दर्जनों मामले पुलिस ने सीआईए पोर्टल पर डालकर मोबाइल गुम होने के प्रकरण बना दिए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।