Bhopal News: हेलो के बाद बोलो हुआ फिर…

Share

Bhopal News: विवादित स्कॉटिश गार्डन के निर्माणाधीन मकान में युवती से बलात्कार, शादी का राज परिवार को ना बताने के बदले ऐंठी मोटी रकम

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

भोपाल। जॉब की तलाश में हाथ आए एक विज्ञापन के नंबर पर एक युवती ने फोन लगाया था। जिसके बाद सामने वाले ने उसको निजी कॉलेज पहुंचाया। इसे संयोग कहे या पीड़िता के बुरे दिनों की शुरुआत, उसने सिर्फ हेलो बोला था। अब मामला थाने पहुंच गया है और कोर्ट भी जा रहा है। घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के निशातपुरा स्थित स्कॉटिश गार्डन के निर्माणाधीन मकान की है। यहां एक युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए थे।

ऐसे हुई युवती से पहचान

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 25 फरवरी की शाम लगभग सवा सात बजे 231/22 धारा 376/384/506 (बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और धमकाने) का मामला दर्ज किया है। इस मामले का आरोपी सुखी सेवनिया निवासी अभिषेक शर्मा उम्र 32 साल है। वह प्रायवेट दफ्तर में सेल्स मैन का काम करता है। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रायसेन निवासी 31 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। वह विवेकानंद कॉलेज में प्रायवेट जॉब करती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह जॉब की तलाश में भोपाल 2017 में आई थी। मोबाइल पर विज्ञापन देखा था। विज्ञापन के नंबर पर उसने फोन लगाया था। उसकी बात आरोपी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से हुई थी। उसने उसे विवेकानंद कॉलेज में इंटरव्यू देने के लिए बोला। इंटरव्यू में सिलेक्शन होने के बाद उसकी जॉब भी लग गई थी। इस कारण दोनों मेें अच्छी दोस्ती हो गई थी। अभिषेक उसे घुमाने के बहाने निशातपुरा स्थित स्कॉटिश गार्डन की निर्माणाधीन बिंल्डिग में ले गया। यहां जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case : पड़ोसन को देखकर ऐसी हरकत करता था युवक

यह बोलकर करता था ब्लैकमेल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। घटना के नौ दिन बाद आरोपी उसे फिर मिला और माफी मांगने के बहाने नेहरू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर ले गया। वहां उसने पीड़िता के साथ शादी कर ली। शादी के बाद दोनों अपने—अपने घर चले गए। घटना के बाद से आरोपी उसे शादी की बात उसके घर वालों को बताने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के खाते से एक लाख 56 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए। इसके अलावा उससे नगदी एक से दो लाख रूपए भी ऐंठ लिए। आरोपी अधिक रकम मांगने लगा। इससे पीड़िता परेशान हो गई और थाने में शिकायत कर दी।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!