Bhopal News: ओएसिस ब्ल्यू होटल के कमरे में किया बलात्कार, परिजनों से ऐंठ चुका था दो लाख रुपए
भोपाल। शादी डॉट कॉम के जरिए हुई एक व्यक्ति से पहचान फिर दोस्ती के गलत फायदा उठाने का मामला (Rape News) सामने आया है। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। घटना ओएसिस ब्ल्यू होटल के कमरे में हुई थी। आरोपी इंदौर का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। इधर, ऐशबाग थाना पुलिस ने भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।
यह बोलकर बनाए शारीरिक संबंध
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 124/22 धारा 376/506/3—2 (बलात्कार, धमकाना और एट्रो सिटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले का आरोपी इंदौर निवासी शरद पाटीदार (Sharad Patidar) है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है। शिकायत लालघाटी निवासी 28 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। पीड़िता प्रायवेट स्कूल में टीचर है। शादी डॉट कॉम के माध्यम से आरोपी के संपर्क में आई थी। दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था। इसी बीच आरोपी ने युवती ने उसकी मां की बीमारी का इलाज करने के नाम पर दो लाख रूपए ले लिए। आरोपी शरद पाटीदार इंदौर से मिलने नवंबर 2011, में आया था। दोनों गोविंदपुरा स्थित ओएसिस ब्ल्यू होटल में मिले थे। जहां आरोपी ने युवती की मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। अब आरोपी उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। पीड़िता ने पैसे लौटाने बोला तो वह फोन पर धमकियां दे रहा है। जब बात नहीं बनी तो पीड़िता थाने पहुंची और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
आठ साल से था संपर्क
इधर, ऐशबाग थाना पुलिस ने 10 मार्च की रात लगभग नौ बजे 144/22 धारा 376 (बलात्कार) का मामला दर्ज किया है। शिकायत 42 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि अरोपी अल्ताफ फारूकी को वह पिछले आठ साल से जानती है। वह जहांगीराबद इलाके में रहता है। अल्ताफ (Altaf) ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उससे शादी करेगा। उसके इसी भरोसे में युवती ने किसी और व्यक्ति से शादी नहीं की थी। पीड़िता ने बताया आरोपी ने उसके साथ दिसंबर, 2021 में युवती के घर में शादी का झांसा देकर बलात्कार किया था। जिसके बाद अल्ताफ फारुकी ने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दिया। अचानक महिला को पता चला कि आरोपी ने किसी और युवती ने शादी कर ली है। जिसके बाद वह थाने पहुंची और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।