Bhopal News: पुलिस का दावा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आया परिवार, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

भोपाल। नाबालिग को अगवा करके ज्यादती करने का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग दलित समाज से आती है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने यह बताया घटनाक्रम
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को साढ़े चौदह साल की लड़की गायब हो गई थी। वह अब लौटकर आई तो परिजनों के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि राहुल साहू (Rahul sahu) उसे झांसा देकर इंदौर (Indore) ले गया था। यहां उसको धमकाते हुए बलात्कार किया गया। इसके बाद वह घर पर उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता दलित समाज की भी है। इसलिए पुलिस ने आरोपी राहुल साहू के खिलाफ दलित अत्याचार निवारण अधिनियम के अलावा पॉक्सो एक्ट में भी प्रकरण 26/25 दर्ज किया है। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी (TI Rambabu Chaudhry) ने बताया कि नाबालिग जब गायब हुई थी तब परिवार उनके पास नहीं आया था। अब सामने आया है तो प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।