Bhopal News: इंस्टाग्राम की दोस्ती फ्लैट में मुलाकात

Share

Bhopal News: शिक्षा विभाग की महिला क्लर्क के साथ दवा कंपनी के एमआर ने किया चार महीने तक बलात्कार

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोहेफिजा थाने में एक बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुकदमे से पहले पीड़िता की इंस्टाग्राम के जरिए एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। फिर दोनों के बीच मुलाकात एक फ्लैट में हुई। यहां अक्सर उनकी मुलाकात होने लगी। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध (Bhopal Rape ) भी बनने लगे। यह संबंध आरोपी ने शादी का झांसा देकर बनाए थे।

नौ दिन बाद हुई थी मुलाकात

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 849/21 धारा 376—2—एन/506 (कई बार बलात्कार और धमकाने) का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत 42 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज कराई है। आरोपी 29 वर्षीय मोहित लालचंदानी (Mohit Lalchandani) है। वह सिंधी कालोनी में रहता है। मोहित लालचंदानी एक दवा कंपनी में जॉब करता है। जबकि पीड़िता शिक्षा विभाग में क्लर्क है। पीड़िता का तलाक हो चुका है। उसकी दस साल की बच्ची भी है। पीड़ित महिला दक्षिण भारतीय है। आरोपी से पहली बार इंस्टाग्राम में 20 जुलाई को बातचीत हुई थी। जिसके बाद मुलाकात नौ दिन बाद हुई। आरोपी ने उसको कहंकशा अपार्टमेंट में दोस्त के घर पर बुलाया था। यहां उसके साथ शादी का वादा करके आरोपी ने पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी मोहित लालचंदानी अब शादी से मुकर रहा है।

47 हजार रुपए भी लिए

पीड़िता का कहना है कि वह दक्षिण भारतीय है और पहले से शादीशुदा है। इसलिए आरोपी का परिवार रिश्ते के लिए राजी नहीं है। इस कारण पीड़िता थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि आरोपी मोहित लालचंदानी को इस दौरान उसने कई महंगे गिफ्ट भी दिए थे। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया था। जिसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। पीड़िता का यह भी दावा है कि आरोपी ने उससे 47 हजार रुपए भी लिए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इन प्रमाणों को लेकर सबूत जुटाए जाएंगे। फिलहाल वह अपने घर से अभी गायब है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: राजधानी में बिल्डरों की बनेगी रिपोर्ट 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!